Money Bazar

SIP में प्रति माह सिर्फ इतना Investment कर आप बन सकते हैं करोड़पति, बस इन बातों का रखें ध्यान

SIP । आज के समय में पैसों की बचत करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि इमरजेंसी की स्थिति में हमारें द्वारा की गई पैसों की बचत ही हमारें काम आती है। वर्तमान में निवेश या बचत के लिए बहुत से विकल्प उपलब्ध है जैसेकि इंश्योरेंस, म्यूच्यूअल फंड, शेयर मार्केट, एफडी, आरडी, SIP इत्यादि। अगर निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके की बात करते है तो सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP सबसे ज्यादा सही माना जाता है।

SIP देश में इस समय म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में आता है, एक आंकड़े के मुताबिक देश में इस समय लगभग 4 करोड़ SIP एकाउंट्स है। इसके द्वारा ही निवेशक अपना पैसा म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है, लेकिन आमतौर पर SIP में कितना पैसा निवेश किया जाए इसको लेकर हमेशा संशय की स्थिति बनी रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि SIP में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।

SIP: अपने लक्ष्य का करें विश्लेषण

SIP Investment

LIC की इस शानदार पालिसी में सिर्फ एक बार भरें प्रीमियम और आखिर में पायें FD से भी ज्यादा रिटर्न

अक्सर ये देखा जाता है कि हम SIP में निवेश करते समय अपनी जरूरतों का विश्लेषण नहीं करते है जिसकी वजह से हम अपनी जरूरतों के हिसाब से सही फंड नहीं जोड़ पाते है। अपने लक्ष्यों का विश्लेषण करने के बाद सिप में निवेश करने से ना सिर्फ हमें अपने लक्ष्य के लिए जरूरी फंड को तय करने में सहायता मिलती है बल्कि आने वाले समय में परिस्थितियों के हिसाब से इसमें तब्दीली भी की जा सकती है।

ये तो हम सब जानते है कि हर किसी की जरूरत और लक्ष्य एक-दूसरे से अलग होते है इसलिए उसके लिए जरूरी फंड भी कम या ज्यादा हो सकता है। उदाहरण के लिए जब हम कार खरीदते है तो उसके लिए डाउन पेमेंट अरेंज करना कम अवधि का लक्ष्य हो सकता है जबकि रिटायरमेंट फंडस या बच्चो की शिक्षा के लिए पैसे जोड़ना लंबे समय का लक्ष्य हो सकता है।

टारगेट के लिए करें जरूरी कैलकुलेशन

सिप में निवेश करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस भी लक्ष्य के लिए आप ये निवेश कर रहे है तो उस फंड से वो जरूरत पूरी हो जाए। अपने रिटायरमेंट के लिए फंड या बच्चों की शिक्षा के लिए जरूरी फंड प्राप्त करने के लिए आपको महंगाई दर को भी ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव भविष्य में आपके निवेश पर पड़ेगा।

मान कर चलिए कि किसी विशेष कोर्स के लिए अगर आज के समय में 10 लाख का खर्च आ रहा है तो 5% महंगाई दर के हिसाब से 15 सालों के बाद वही खर्चा 20 लाख तक पहुंच जाएगा। इसी वजह से सिप में निवेश करते समय आपको महंगाई दर को भी ध्यान में रखना होगा। SIP में निवेश करने से पहले अगर आप चाहें तो SIP कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको ये पता चल सकता है कि अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए आपको कितने समय और कितनी राशि का निवेश करना है।

निवेश की अवधि का निर्धारण भी आवश्यक

SIP

SIP में निवेश करते समय राशि का निर्धारण करते समय निवेश की अवधि का निर्धारण करना भी बहुत जरूरी होता है, दरअसल जितना लंबे समय के लिए आप SIP में निवेश करेंगे उतना ही कम आपकों निवेश करना पड़ेगा जबकि अपने लक्ष्य की पूर्ति हेतु अगर हम सिप की अवधि कम रखेंगे तो हमें ज्यादा रकम का निवेश करना होगा। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो सिप की जल्दी शुरुआत करने से काफी फायदा मिलता है।