Money Bazar

LIC की इस शानदार पालिसी में सिर्फ एक बार भरें प्रीमियम और आखिर में पायें FD से भी ज्यादा रिटर्न

Money Bazar Desk | अपनी और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए हम सभी आमतौर पर जीवन बीमा यानी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं। पॉलिसी खरीदने में लोग सरकारी बीमा कंपनी LIC पर सबसे अधिक भरोसा जताते हैं। ग्राहकों की जरूरतों और हितों को देखते हुए एलआईसी भी समय समय पर अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव करती रहती है। एलआईसी ( LIC ) जो देश की सबसे भरोसेमंद बीमां कंपनियों में से एक है हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रही है।

LIC में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है। बात करें वर्तमान की तो महामारी के इस दौर में बचत के प्रति लोगों की चिंता को देखते हुए नौकरीपेशा लोगों के लिए एलआईसी एक खास योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत आप एक बार निवेश कर जीवन भर पेंशन पा सकते हैं।

क्या है LIC की ये नई पालिसी

Lic's Single Premium Endowment Plan

हम बात कर रहे है LIC के “न्यू सिंगल प्रीमियम एनडोमेंट” प्लान की, जो बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी देती है। इस पॉलिसी में बीमाधारक को बोनस भी मिलता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि मैच्योरिटी के बाद भी बीमाधारक की जिंदगी सिक्योर रहती है क्योंकि उसका रिस्क कवर जारी रहता है, जबकि एक निश्चित अवधि के बाद उसे कोई प्रीमियम नहीं चुकाना पड़ता है। इसके अलावा ये पॉलिसी धारक की मृत्यु तक फ्री रिस्क कवर देती है।

यदि आपकी उम्र 25 साल है और आपने 25 साल के लिए LIC की इस पॉलिसी से 10 लाख का कवर खरीदा है। जब आपकी उम्र 50 साल की होगी तो पॉलिसी मैच्योर होगी। इस हिसाब से उन्हें 25 साल के लिए 4,67,585 रुपये का भुगतान करना होगा। जब 25 साल पूरे हो जाएंगे तो आपकी ये पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी और आपको LIC की तरफ से रिटर्न का भुगतान कर दिया जाएगा। आपको सबसे पहले 10 लाख रुपये सम एस्योर्ड, वेस्टेड सिंपल रिवर्जनरी बोनस के रूप में 12,75,000 रुपये, फाइनल एडिशनल बोनस के तौर पर 4,50,000 रुपये मिलेंगे। पूरी राशि को जोड़ दें तो आपको 25 साल पर 27,25,000 रुपये मिलेंगे, है न फायदे का सौदा।

सुरक्षा के साथ मिलता है रिटर्न

Lic's Single Premium Endowment Plan

इस स्कीम के तहत एक लाख रुपये का समअश्योर्ड लेना जरूरी है, जबकि निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप जितना चाहें उतनी रकम का अश्योर्ड ले सकते हैं। न्यू सिंगल प्रीमियम एनडोमेंट पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल है। इस स्कीम को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी के लिए आप सालाना, छमाही या हर महीने प्रीमियमम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। अगर किसी वजह से पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी के बीच में हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमा राशि दी जाएगी, वो बीमा राशि का 125 फीसदी होगा।

इसके साथ ही बोनस और अंतिम बोनस भी मिलेगा। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत प्रीमियम भुगतान के लिए टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। मैच्युरिटी या मृत्यु के वक्त मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं लगता है।