ViralNews

Android चलाना पसंद करते है Bill Gates, इस वजह से नहीं है ‘Iphone’ में रूचि

जो लोग कंप्यूटर या लैपटॉप चलाना पसंद करते हैं उन्होंने कभी ना कभी ‘Microsoft‘ का नाम तो सुना ही होगा और जो लोग माइक्रोसॉफ्ट को पसंद करते हैं वो लोग Microsoft Founder Bill Gates के नाम से तो वाकिफ़ की होंगे। Bill Gates माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति लोगों में से एक है। एक समय ऐसा भी हुआ करता था, जब बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके थे। 

वैसे तो बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट को बहुत पसंद करते हैं लेकिन फिर भी आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट की जगह एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। बिल गेट्स का मानना है कि “एंडॉयड के इको सिस्टम में पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रहते हैं जिससे उसे चलाने में बहुत ही आसानी होती है।” 

Apple के मुकाबले Andriod चलाना क्यों पसंद करते हैं Bill Gates?

getty 1185999101 20001333200092800 443629

जैसा कि हमने आपको बताया बिल गेट्स का हमेशा ऐसा मानना रहा है कि “एंड्रॉयड के इको सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने में बहुत ही आसानी होती है, वहीं अगर हम माइक्रोसॉफ्ट के स्मार्टफोन की बात करें तो शायद हमें ऐसा कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। अगर हम यहाँ आइफ़ोन की बात करें तो यहाँ भी दुसरे ऑपरेटिव सिस्टम के एप्स का इस्तेमाल कर पाना मुश्किल है| ” बिल गेट्स का यह भी कहना है कि “मुझे एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम की आदत लग चुकी है।” बिल गेट्स यह मानते हैं कि “एंड्राइड एप्स के जो फीचर हैं वे बेहद ही आसान लगते है और वह सबसे खास भी लगते है।” यह बात बिल गेट्स ने अपने एक इंटरव्यू में कही है।

Bill Gates दुनिया के सबसे अरबपति लोगों में से एक है और सबसे खास बात यह है कि वह माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर है| ऐसे में उनका एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करना बहुत हैरान कर देता है। 

बिल गेट्स ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया है कि वह हमेशा आईफोन पर नजर रखते हैं लेकिन एंड्रॉयड को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं| यही नहीं वह अपने पास एंड्राइड मोबाइल रखना ही पसंद करते हैं। अगर हम इस समय बिल गेट्स की नेट वर्थ की बात करें, तो जनवरी 13 2021 तक बिल गेट्स की नेट वर्थ करीब 133 बिलियन डॉलर बताई गई है।