ViralNews

Virat Kohli बने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले ‘क्रिकेटर’

Virat Kohli 100 Million followers on Instagram : भारत के कप्तान ‘Virat Kohli’ क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। विराट कोहली को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खासा पसंद किया जाता है। विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में जो रिकॉर्ड कायम किए हैं, बहुत कम ही क्रिकेटर है जो इतने कम समय में ऐसा कारनामा कर दिखाते हैं। भारतीय लोगों के लिए इससे बड़ी गर्व की बात और क्या होगी कि Virat Kohli जैसा महान क्रिकेटर उनके पास है।

100 million Followers वाले पहले क्रिकेटर बने Virat Kohli

1 2020 07 14T131425.650

अभी हाल ही में Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स कंप्लीट हो चुके है। विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर है जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स कंप्लीट हुए हैं। अगर विराट कोहली के नेचर की बात की जाए तो वह काफी खुशमिजाज इंसान है और वह अपने फॉलोअर्स का काफी ध्यान भी रखते हैं। विराट कोहली का जिस तरह का सरल स्वभाव है और जिस तरह से वह अपने फैन से मुलाकात करते हैं वे बेहद ही साफ़ और सरल मिज़ाज के इंसान नजर आते हैं।

विराट कोहली बाकी सोशल साइट्स के मुकाबले इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ और जीम की फोटोस और वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। बता दे, विराट कोहली के 100 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में ‘इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी’ ने भी विराट कोहली को बधाई दी है।

ये स्पोर्ट्समैन भी है 100 मिलियन क्लब में शामिल

विराट कोहली के अलावा ये चार स्पोर्ट्समैन भी 100 मिलियन क्लब में शामिल है। जिसमें सबसे पहला नाम ड्वेन दी जॉनसन, का आता है। वही फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार, लियोनेल मेसी भी 100 मिलीयन फॉलोअर्स पा चुके है। विराट कोहली कोई मामूली क्रिकेटर नहीं है उन्होंने यह पूरी दुनिया को साबित कर दिखाया है।