
अक्षय तृतीया 2019 : 100 साल बाद बन रहा है ऐसा अद्भुत संयोग, पीली कौड़ी से करेंं उपाय धन धान्य से भरा रहेगा
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता हैं और इस साल 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा| अक्षय तृतीया को एक अबूझ मुहूर्त माना जाता है, जिसके कारण आप कोई भी मांगलिक कार्य बिना सोचे-समझे इस दिन कर सकते हैं। इस साल अक्षय तृतीया के दिन कुछ ऐसे संयोग बन रहे हैं जो आपके लिए लाभदायक होने वाले हैं और यह सौ सालों बाद होने वाला हैं| ऐसे में आप इस दिन पीली कौड़ी से कुछ उपाय कर ले तो आपका घर धन-धान्य से भरा रहे और कभी भी पैसो की कमी नहीं होगी|
अक्षय तृतीया के दिन पीली कौड़ी से करे ये उपाय
(1) इस दिन यदि आप अपने घर में लक्ष्मी कौड़ियाँ लाकर स्थापित करते हैं तो आपका घर धन धान्य से भरा रहेगा| इतना ही नहीं ऐसा माना जाता हैं कि जिन घरों में ये पीली कौड़ियाँ रहती हैं, उसके घर में माता लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करती हैं| इसके आलवा आप इस दिन सात गोमती चक्र पीले रंग के रेशमी कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटका देते हैं यह देवी माँ लक्ष्मी को आकर्षित करता हैं|
(2) यदि आप कौड़ियाँ नहीं खरीद सकते तो आप इसकी जगह सात हल्दी के गाँठे रख दे|
(3) इस दिन चंद्रमा की शुभता और मन की शांति के लिए सफ़ेद चीजों यानि चावल, चीनी घी, मोती, शंख और कपूर का दान चाहिए|
(4) जो लोग मंगल की शुभता, कर्ज या फिर शादी विवाह के लिए उपाय करना चाहते हाँ वो लोग इस दिन सत्तू, लाल चन्दन, गुड़, लाल वस्त्र, ताम्रपत्र और फल-फूल का दान मंदिर में करे|
यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया वाले दिन इन बातों का अवश्य रखें ध्यान, गलती से भी ना करें ये 6 का
(5) जो लोग इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करना चाहते हैं वो बाजार से 11 पीली लक्ष्मी कौड़ी लाये, वो भी नौ लाख मंत्रो से सिद्ध होनी चाहिए| जब आपको कौड़िया मिल जाए तो कौड़ियों को हल्दी से तिलक करके अपने घर के मंदिर में अक्षय तृतीया तक रख दे, अब अक्षय तृतीया वाले दिन माता लक्ष्मी और कौड़ियों को सिंदूर चढ़ाएँ| अब इन कौड़ियों को अपने तिजोरी रख दे या फिर अपने दुकान के पैसो वाली जगह पर रख दे, इस उपाय से आपका घर धन से भरा रहेगा| अब हर पुर्णिमा को इन्हें निकालकर माँ के सामने रखे और हल्दी का तिलक करे और दोबारा से तिजोरी वाले जगह रख दे|