Money Bazar

Rasikbhai Meswani : वो शक्स जिन्हें खुद मुकेश अम्बानी प्रतिदिन करते थे रिपोर्ट

Rasikbhai Meswani : Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम 10 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में लिया जाता है। उनकी कंपनी भारत (India) के अलावा सऊदी अरब, अमेरिका, कतर, ओमान तथा दुनिया के अन्य देशों में भी काम कर रही है। मुख्य तौर पर यह रिफाइनरी, टेलीकॉम और इंटरनेट जैसे सेक्टर में काम कर रहे हैं। इसके अलावा यह इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड में भी काम कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इतने सफल और देश के अमीर (Richest Person) लोगों में से एक होने के बावजूद भी अपने काम की सारी रिपोर्ट वो खुद भी किसी को किया करते थे और शायद आपको इस बात की कोई जानकारी ना हो कि वे उन्हें ही अपना पहला बॅास (Boss) भी मानते थे। तो चलिए आज आपको बताते कि इतनी बड़ी शख्सियत के बॅास कौन थे और किन्हें वे रिपोर्ट करते थे।

बता दें कि देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को आज इस मुकाम तक पहुंताने के पीछे धीरुभाई अम्बानी का अथक प्रयास और बेहिसाब मेहनत रही है लेकिन इसमें एक और व्यक्ति का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिनका नाम है रसिकभाई मेसवानी (Rasikbhai L Meswani)। बीते दिनों अखबारों में रिलांयस कंपनी ने एक विज्ञापन (Advertisement) भी दिया है, जिसमें कंपनी के फाउंडर्स में से एक रसिकभाई एल मेसवानी (Rasikbhai L Meswani) को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई थी। बता दें कि, रसिकभाई रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की बड़ी बहन त्रिलोचना बेन के बेटे थे। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1938 को हुआ था और उनका निधन 30 अगस्त 1985 में हुआ। यही रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पहले भी बॉस थे। मुकेश अंबानी शुरू में उनको ही रिपोर्ट करते थे। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह बात कही थी।

Rasikbhai Meswani को बताया था अपना पहला बॅास

Rasikbhai Meswani

मुकेश अंबानी ने रसिकभाई मेसवानी (Rasikbhai Meswani ) को अपना पहला बॉस बताया था। उन्होंने कहा था, ‘यह 1981 की बात है। रसिकभाई मेसवानी (Rasikbhai Meswani) मेरे पहले बॉस थे। उस जमाने में मैनेजमेंट का स्टाइल काफी ओपन हुआ करता था। हम एकदूसरे के कैबिन में जा सकते थे, मीटिंग में शामिल हो सकते थे और किसी भी चर्चा में शामिल हो सकते थे। मेरे पिता ने इसे बढ़ावा दिया था। लेकिन जब मैं औपचारिक रूप से रिलायंस (Reliance) से जुड़ा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें एक बॉस की जरूरत है। इस तरह रसिकभाई मेरे बॉस बन गए। वह हमारा पॉलिस्टर का बिजनस देख रहे थे। यह नया बिजनस था।’

Rasikbhai के बेटे रिलायंस कंपनी में है एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

रसिकभाई (Rasikbhai Meswani) के बेटे निखिल आर मेसवानी (Nikhil R Meswani) और हितल आर मेसवानी रिलायंस (Reliance) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इन दोनों भाइयों को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का दायां हाथ माना जाता है। निखिल 1986 में रिलायंस से जुड़े थे और एक जुलाई 1988 से वह कंपनी में पूर्णकालिक डायरेक्टर (Director) हैं। निखिल के छोटे भाई हितल भी चार अगस्त 1995 से रिलायंस में डायरेक्टर हैं। निखिल रिलायंस के पेट्रोकेमिकल डिविजन का काम देखते हैं। दूसरी ओर हितल के जिम्मे पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग बिजनस, पेट्रोकेमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग और दूसरे कई काम हैं।

Nikhil R Meswani

सन 1985 में रसिकभाई की मृत्यु हो गई। इसका अगले साल धीरूभाई अंबानी को स्ट्रोक पड़ा था। ऐसे में छोटी उम्र में ही मुकेश अंबानी को बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ी। मुकेश अंबानी को 24 साल की उम्र में पातालगंगा पेट्रोकेमिकल प्लांट के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई। 2002 में धीरूभाई अंबानी की मौत हो गई। वह अपनी वसीयत नहीं छोड़ गए थे। इस कारण मुकेश अंबानी और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के बीच संपत्ति को लेकर तनाव बढ़ गया। आखिर उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी के हस्तक्षेप के बाद रिलायंस के बिजनस को दो हिस्सों में बांट दिया गया। आज मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस ने अब कई क्षेत्रों में अपना कारोबार फैला लिया है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें