Money BazarNews

Mukesh Ambani Successor: अनंत अंबानी को जिम्मेदारी मिलते ही बढ़ रही सुगबुगाहट, कौन होगा रिलायंस का उत्तराधिकारी

Mukesh Ambani Successor | इस समय मुकेश अंबानी का नाम किसी परिचय का मोहताज नही है बल्कि अंबानी परिवार दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक है। धनकुबेर के नाम से मशहूर मुकेश अंबानी की सफलता और उनकी बेशुमार दौलत लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने जी-तोड़ मेहनत करके सफलता हासिल की थी ठीक उसी रास्ते पर चलकर मुकेश अंबानी भी निरतंर मेहनत करते रहते है।

जैसे-जैसे मुकेश अंबानी की दौलत बढ़ रही है वैसे ही उनकी उम्र भी धीरे-धीरे बढ़ रही है जिसके बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इसकी चर्चा जोरों पर हैं। वैसे तो मुकेश अंबानी के 2 बेटे और 1 बेटी है लेकिन मुकेश अंबानी के बाद कौन उनके व्यापार को संभाल सकता है (Mukesh Ambani Successor) बस इसी को लेकर चर्चा अब होने लगी है। आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे है।

अंबानी परिवार में उत्तराधिकारी के लिए शुरू से रहा विवाद

Mukesh Ambani Successor

कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले Mukesh Ambani इनसे लेते हैं सलाह, मिलिए उनके आध्यात्मिक गुरु से (youthtrend.in)

दरअसल अंबानी परिवार में उत्तराधिकारी (Mukesh Ambani Successor) को लेकर मसला कोई नया नहीं है बल्कि ये तो रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय से ही है, 1981 में मुकेश अंबानी के रिलायंस से जुड़ने के बाद अनिल अंबानी 1983 में रिलायंस से जुड़ गए थे। जुलाई 2002 में जब धीरूभाई अंबानी की मौत हुई तो वो अपने पीछे अपनी कोई वसीयत नहीं लिख कर गए थे। उस समय मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के चेयरमैन बने तो अनिल अंबानी को रिलायंस ग्रुप का मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया था।

जब बंटवारे को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा

पिता के निधन के बाद से ही दोनों भाइयों के बीच संपति विवाद शुरू हो गया था लेकिन दुनिया के सामने दोनों का झगड़ा नवंबर 2004 में आया था। दोनों भाई के बीच चल रहे झगड़े को लेकर उनकी मां कोकिलाबेन भी बहुत ज्यादा परेशान थी, जून 2005 में दोनों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का बंटवारा हो गया था परंतु इस बात को लेकर अभी भी झगड़ा बरकरार था कि कौन सी कंपनी किस को मिलेगी।

2006 में जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का बंटवारा हुआ था तो मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन पेट्रो केमिकल्स कॉर्प लिमिटेड, रिलायंस पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और पेट्रोकेमिकल का बिजनेस मिला तो वही अनिल अंबानी को रिलायंस कैपिटल, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज और आरकॉम मिली थी।

Mukesh Ambani Successor: कौन हो सकता है मुकेश अंबानी का उत्तराधिकारी

Mukesh Ambani Successor

16 की उम्र में ही फ़ोर्ब्स मैगजीन के करोड़पतियों की लिस्ट में हुई थीं शामिल, कुछ ऐसी है Isha Ambani की लाइफस्टाईल

मुकेश अंबानी ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते कि उनके बच्चों के सामने भी उत्तराधिकारी की समस्या खड़ी हो, इसलिए आने वाले समय में वो अपने उत्तराधिकारी की घोषणा की जा सकती है। वैसे तो मुकेश अंबानी के तीनों बच्चें पहले से ही मुकेश अंबानी के बिजनेस में हाथ बंटा रहे है, उनके सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी जियो प्लेटफार्म, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जियो इंफोकॉम के बोर्ड में शामिल है।

ईशा अंबानी जियो प्लेटफॉर्म, रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जियो लिमिटेड से जुड़े हुई है, ईशा अंबानी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पिरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी। उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस O2C, जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी से जुड़े हुए है।

फैमिली काउंसिल कर सकती है उत्तराधिकारी की घोषणा

Nita Ambani हर रोज क्यों खाली कराती हैं अपना घर, बेहद दिलचस्प है इसकी वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में मुकेश अंबानी के द्वारा फैमिली काउंसिल का गठन किया जा सकता है, इस फैमिली काउंसिल में अंबानी परिवार के सीनियर मेम्बर्स के अलावा उनके तीनों बच्चें आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी भी शामिल रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि इस काउंसिल के द्वारा ही मुकेश अंबानी परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि 2022 के अंत तक मुकेश अंबानी के उत्तराधिकारी बनाने को लेकर योजना का ब्लूप्रिंट तैयार हो जाएगा परन्तु रिलायंस ग्रुप के द्वारा इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया गया है। इस फैमिली में सलाहकार के साथ-साथ मेंटर्स भी होंगे।