PAN Card के 10 अंक होते हैं बेहद ख़ास, जानें किस नंबर में छिपी होती है किस तरह की जानकारी
PAN Card | पैन कार्ड या परमानेंट एकाउंट नंबर आज के समय में एक बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट है, मुख्य रूप से इसका प्रयोग टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल करने के अलावा बहुत से वित्तीय कार्यों में भी होता है। जब आप जॉब करते है तो सैलरी के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है और जब आप अपना बिजनेस करते है तो भी आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है।
पैन नंबर 10 अंकों का होता है जो अल्फान्यूमेरिक होते है, PAN Card में मौजूद हर अंक का अपना मतलब होता है और इसी नंबर के द्वारा आयकर विभाग को आपके बारे में जानकारी प्राप्त होती है। क्या आप जानते है कि पैन नंबर में मौजूद हर अंक का क्या मतलब होता है, अगर नहीं जानते है तो कोई बात नहीं आज हम आपको पैन नंबर के बारें में बताने जा रहें है।
क्या है PAN Card के नंबरों का मतलब
Pan-Aadhaar को लिंक कराने की अंतिम तिथि फिर हुई एक्सटेंड, जाने अब क्या है नई तारीख
जैसाकि हम सब जानते है कि पैन नंबर 10 अंकों का होता है, पैन कार्ड पर अंकित पैन नंबर के शुरू के तीन डिजिट अंग्रेजी के होते है जो AAA से ZZZ तक कुछ भी हो सकते है। इन अक्षरों का चुनाव आयकर विभाग के द्वारा किया जाता है, वैसे तो पैन नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का होता है लेकिन इससे हमें पैन कार्ड होल्डर के बारे में पता चलता है कि वो किस वर्ग से सम्बंधित है। पैन नंबर में मौजूद पांचवा अक्षर भी अंग्रेजी का होता है जिससे हमें पैन कार्ड होल्डर के सरनेम के बारें में जानकारी हासिल होती है।
पैन होल्डर के बारे में कैसे पता चलता है
PAN Card पर मौजूद पैन नंबर का चौथा डिजिट ये बताता है है कि पैन कार्ड होल्डर किस कैटेगरी से है।
- ‘P’ का मतलब किसी एक व्यक्ति के लिए होता है।
- ‘C’ का मतलब किसी भी कंपनी के लिए होता है।
- ‘H’ से मतलब Hindu Undivided Family (HUF) के लिए होता है।
- ‘A’ से मतलब लोगों के समूह से होता है।
- ‘B’ से अभिप्राय व्यक्तियों के निकाय से होता है।
- ‘G’ सरकारी डिपार्टमेंट के लिए होता है।
- ‘J’ से मतलब कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति के लिए होता है।
- ‘L’ स्थानीय निकायों के लिए चुना जाता है।
- ‘F’ फर्म या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप जिसे LLP कहा जाता है।
- ‘T’ से मतलब ट्रस्ट से होता है।
क्या है आखिरी 5 डिजिट का अर्थ
PAN Card में दर्ज पैन नंबर में 4 डिजिट न्यूमेरिकल होते है और ये 0000 से लेकर 9999 तक के बीच में कोई भी संख्या हो सकती हैं। ये सीरीज इस बात पर निर्भर करती है कि वर्तमान में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कौन सी न्यूमेरिकल सीरीज चल रही है। पैन नंबर का आखिरी नंबर एक अल्फाबेट होता है जो कुछ भी हो सकता है और इसका कोई विशेष मतलब नहीं होता है।