Money Bazar

Jio Phone Offer : नए फ़ोन की लॉन्चिंग पर जियो दे रहा ये शानदार ऑफर

Jio Phone Offer : Reliance Jio हमेशा आपने कस्टमर को खुश रखने और अपनी बढ़िया सर्विस बनाए रखने के लिए एक के बाद एक बढ़िया ऑफर लाते ही रहता है। देखते ही देखते रिलायंस जियो भारत का सबसे बढ़िया टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। कई बार तो जिओ के कस्टमर फ्री में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ उठा चुके हैं। इस बार भी जियो पहले की ही तरह अपने यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। शुक्रवार को Jio ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक और नए ऑफर की पेशकश की है। इस बार जियो (Jio Phone) का यह लक्ष्य है कि वह देश के 30 करोड़ से अधिक लोग जो अभी भी 2G सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें 2G सर्विस से मुक्त करवाना है और यही वजह है कि उन्होंने अपने कुछ नए ऑफर्स को जनता के सामने पेश किया है।

साल 2021 में Jio Phone के शानदार ऑफर

इस बार जियो जो अपना नया प्लान लेकर आया है वह जियो ने अपने नए फोन की खरीदी पर दिया है। रिलायंस जियो ने साल 2021 में अपना यह नया जियो फोन (Jio Phone) लॉन्च किया है जिसके साथ वे अपने नए यूजर्स को अनलिमिटेड ऑफर दे रहा है। 

Jio Phone 2021 offer

कैसे उठाये ऑफर का फायदा

जियो ने अपना नया फोन लांच किया है, जो भी इस फोन को खरीदेगा उसे जियो की तरफ से अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का ऑफर मिलेगा, इसके अलावा भी जिन लोगों के पास पहले से ही Jio Phone है उनके लिए भी जिओ यहां कुछ ऑफर लेकर आया है।

क्या है जियो के ऑफर

जो लोग Jio Phone खरीदेंगे उन्हें मात्र 1999 खर्च करने पर जिओ उन्हें 24 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डाटा की सुविधा देगा। वही जियो फोन के दूसरे ऑफर की बात करें, तो जियो मात्र 1499 पर 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 2GB डाटा की सुविधा देने वाला है। इसके अलावा कंपनी 749 रूपये में भी एक प्लान पेश करने वाली है जो की उनके लिए रहेगा जो पहले स ही जियो फोन के उपभोक्ता है।

कब उठा सकेंगे ऑफर्स का फायदा

वैसे तो इस ऑफर का फायदा कब तक उठा सकते हैं यह जियो कंपनी ने अभी तक डिसाइड नहीं किया है लेकिन इस ऑफर का फायदा कब से उठा सकते हैं यह हम आपको बता सकते हैं। जियो का यह अनलिमिटेड ऑफर 1 मार्च से शुरू होने वाला है और जैसा कि जियो टेलीकॉम का मानना है वह ये ऑफर काफी लंबे समय तक अपने यूजर्स को देगी। यहां जिओ कंपनी खासतौर पर उन लोगों को यह ऑफर दे रही है जो अभी भी 2G सर्विस का इस्तेमाल करते हुए आए हैं।