Jio ने सफलतापूर्वक किया 5G का ट्रायल, मिली 1Gbps की दमदार स्पीड, जल्द होगी भारत में लॉन्चिंग
रिलायंस लिमिटेड जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड ने अमेरीकी टेक्नोलॉजी फर्म Qualcomm Technologies Inc. के साथ मिलकर 5G टेक्नोलॉजी का सफल ट्रायल किया। इस इस ट्रायल के दौरान अधिकतम 1Gbps की स्पीड हासिल हुई। अमेरिका के सैन डियागो में हुए एक वर्चुअल इवेंट मे इसका ऐलान किया गया। Reliance Jio Infocomm के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने Qualcomm इवेंट मे कहा कि Qualcomm और Reliance की सब्सिडरी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, जिससे 5G टेक्नोलॉजी को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सके।
भारत में 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध नही
Reliance Jio के चेयरमैन मालिक मुकेश अंबानी ने करीब तीन माह पहले 15 जुलाई की आमसभा में 5G टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट का ऐलान किया था। अंबानी ने कहा था कि भारत में 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही Reliance Jio की तरफ से देश में 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। Jio की तरफ से 5G टेक्नोलॉजी के सफल ट्रायल के बाद इसके निर्यात का ऐलान किया गया था। बता दें कि भारत में मौजूदा वक्त में 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के लिए स्पेक्ट्रम उपलब्ध नही है। ऐसे में Jio ने अमेरिका में 5G टेक्नोलॉजी का सफल ट्रायल किया है। कंपनी के मुताबिक Jio की 5G टेक्नोलॉजी सभी पैरामीटर पर खरी साबित होती है। इस मौके पर Qualcomm के डिप्टी प्रेसिडेंस दुर्गा मल्लदी ने कहा कि हम Jio के साथ मिलकर कई तरह के शानदार सॉल्यूशन तैयार कर रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दुनिया के ज्यादातर देशो ने चीनी कंपनी Huawei पर प्रतिबंध लगा दिया है। Huawei 5G टेक्नोलॉजी विकसित करने वाली चीनी कंपनी है। लेकिन Jio का मानना है कि 5G टेक्नोलॉजी के सफल ट्रायल के बाद अब Reliance Jio भारत समेत वैश्विक मार्केट में चीनी कंपनी Huawei की जगह ले सकती है।