Sarkari Naukari : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में इन पदों पर निकली ही 461 वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है, बता दें कि उतर प्रदेश आवास विकास परिषद (Uttar Pradesh Housing and Development board) में जूनियर इंजीनियर और सहायक इंजीनियर के पदों पर रिक्तियां निकली है। ऐसे में यह आपके लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका हो सकता है, तो बिना देर किये इस खबर को आखिर तक ध्यान से आखिर तक पढ़ें और अपनी पात्रता की जांच कर लें साथ ही अन्य जरूरी बातें भी जान लीजिये।
सबसे पहले तो आपको बताते चलें कि इसमें जूनियर इंजीनियर के 384 पद पर रिक्ति निकली है और असिस्टेंट इंजीनियर के 77 पद पर भारती की जाएगी। तक़रीबन 18 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश आवास विकास में जूनियर इंजीनियरों और 7 वर्ष के बाद सहायक इंजीनियरों की भर्ती के लिए इस विभाग में आवेदन निकला जायेगा।
150 और सहायक इंजीनियर की भर्ती का प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार आवास विकास परिषद् , जूनियर इंजीनियर के 234 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेज चुका है। जबकि इसी विभाग क तरफ से 150 और सहायक इंजीनियर की भर्ती का प्रस्ताव भी इसी माह UPSSSC को भेज दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करने की सिफारिश
बताते चलें कि सहायक इंजीनियर की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जायेगी। इसके लिए बहुत ही जल्द 77 पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा। साथ ही साथ आपको ये भी बता दें कि आवास विकास परिषद (दोनों आयोगों) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सिफारिश करेगा कि वह इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करे ताकि 2021 तक विभाग को नए इंजीनियर मिल सकें।
JE & AE के रिक्त पद
आवास विकास परिषद में कुल JE & AE के पदों – 783
JE & AE के खाली पदों की संख्या – 461 पद
AE के रिक्त पद
AE के कुल पदों की संख्या – 187 पद
मैजूदा समय में कार्यरत AE – 110 पद
AE के खाली पदों की संख्या – 77 पद
JE के खाली पद
JE के कुल पदों की संख्या – 596 पद
मौजूदा समय में कार्यरत JE – 212 पद
JE के खाली पदों की कुल संख्या – 384 पद