Sarkari Naukari

UPSSSC PET परीक्षा पास करने के बाद किस पद पर मिलेगी नौकरी और क्या होगी सैलरी, जानें सब कुछ

UPSSSC PET : उत्तर प्रदेश में UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप C की भर्तियों में हिस्सा लेने के लिए PET परीक्षा आयोजित की जाती है। राज्य में पहली बार PET का आयोजन 24 अगस्त 2021 को किया गया था और इसका स्कोरकार्ड 28 अक्टूबर 2022 को जारी (Release) किया गया था। बता दें कि, PET का स्कोरबोर्ड एक साल तक मान्य होता है, इसलिए UPSSSC अब राज्य में दूसरी बार PET आयोजित करने जा रही है। UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) भी पूरी हो चुकी है और इसका आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 2022 को होने वाली है। अगर आप भी इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले हो, या इसकी तैयारी कर रहे है तो इसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है। क्या आप जानते है कि PET परीक्षा पास करने के बाद कितनी सैलरी वाली नौकरी में अप्लाई करने का मौका मिलता है, अगर नहीं तो फिर चलिए आज हम आपको इसकी विस्तार से जानकारी देते है।

UPSSSC PET : ग्रुप ‘सी’ के पोस्ट

सबसे पहले आपको बता दें कि, UPSSSC PET के कैंडिडेट्स को ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए कई टेस्ट देने होते हैं। वहीं UPSSSC PET की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को ग्रुप ‘सी’ की इन पोस्ट पर काम करना होता है।

UPSSSC PET
  • कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
  • क्लर्क-आशुलिपिक
  • गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane Supervisor)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • कई निचली अधीनस्थ सेवाएं

UPSSSC Salary कितनी होती है?

UPSSSC PET भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस पद के लिए कितनी सैलरी दी जाएगी इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी होती है। तो चलिए बताते है इसके बारे में…

  • लेखपाल 21700-69100 रुपये, ग्रेड पे 2000 रुपये के साथ
  • लेडीज मेडिकल प्रैक्टिशनर 21700-69100 रुपये, ग्रेड पे 2000 रुपये, 19900-63200 रुपये प्लस ग्रेड पे 1900 रुपये
  • कृषि कनिष्ठ अभियंता 21700-69100 रुपये, ग्रेड पे 2000 रुपये 19900-63200 और ग्रेड पे 1900 रुपये
  • कनिष्ठ सहायक 22900-24900 रुपये, साथ ही 2000 रुपये की वार्षिक वृद्धि
  • आंतरिक मुनीम 29200-92300 रुपये, 2800 रुपये के सामान्य प्रयोजन
  • ऑडिटर 29200- 92300 रुपये, प्लस 2800 रुपये
  • गन्ना पर्यवेक्षक 25500-81100 रुपये, 2400 रुपये ग्रेड वेतन के साथ
  • फॉरेस्ट गार्ड 1900-63200 रुपये, ग्रेड पे 1900 रुपये
  • एक्स-रे तकनीशियन 21700-69100 रुपये, 2000 रुपये के ग्रेड पे के साथ
  • लेबोरेटरी टेक्निशियन 29200-92300 रुपये, 2800 रुपये के ग्रेड पे के साथ

UPSSSC PET पदों के लिए मिलने वाले लाभ और भत्ते

UPSSSC PET
  • महंगाई भत्ता (Allowance)
  • अध्ययन पत्ते (Study Leaves)
  • स्वास्थ्य सुविधा
  • टेलीफोन / मोबाइल कनेक्शन
  • पेंशन
  • इंटरनेट सुविधा
  • यात्रा भत्ता
  • मकान किराया भत्ता

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें