अगर कोई पी ले जहर तो तुरंत करें ये काम, बच जाएगी मासूम की जान
वर्तमान समय में आत्महत्याओं की घटना बहुत ज्यादा बढ़ गयी हैं क्योंकि आजकल लोग जरा-जरा सी बात पर निराश हो जाते हैं और आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं| दरअसल आजकल लोगों के अंदर धैर्य और सहनशीलता की शक्ति कम हो गयी हैं जिसके कारण वो छोटी-छोटी बातों को दिल पर लगा लेते हैं और अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं|
ऐसे में उन्हें लगता हैं कि अब उनके जीने का कोई फायदा नहीं हैं इसलिए वो आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं| इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिसको यदि आप जान जाएंगे तो आप किसी की जान बचा सकते हैं| दरअसल आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि यदि आपके सामने की जहर खा ले तो उसकी जा बचाने के लिए आपको क्या करना चाहिए जिससे की आप उसका जा बचा सके|
कोई पी ले जहर तो करें ये काम
(1) यदि कोई व्यक्ति आपके सामने जहर खा ले तो सबसे पहले आप उसे उल्टी कराने की कोशिश करे क्योंकि उसके उल्टी करने से जहर अपने आप शरीर से बाहर निकल जाएगा और इसके बाद आप उसे डॉक्टर के पास ले जा सकते हैं जहां पर उसका इलाज किया जा सकता हैं|
(2) यदि जिस व्यक्ति ने जहर खाया हैं और वह उल्टी नहीं कर रहा हैं तो ऐसे में आप उसे उल्टी कराने के लिए नमक का गुनगुना पानी जबरदस्ती पिलाएं| नमक का गुनगुना पानी जैसे ही उसके पेट में जाएगा वह उल्टी करने लगेगा और उसके शरीर से जहर बाहर निकल जाएगा|
(3) जब वह व्यक्ति उल्टी कर दें तो उसे ठंडा पानी पिलाएँ क्योंकि ऐसा करने से उसके शरीर में फैले हुये जहर का असर कम हो जाएगा और उस व्यक्ति को आंतरिक रूप से शांति महसूस होगा| यदि उस व्यक्ति को एक बार उल्टी होने के बाद बार-बार उल्टी होती हैं तो उसकी जा बच सकती हैं| इसके बाद उस व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाए और सारी बातें अच्छे से बताएं|