हर किसी को सूट नहीं करता सोना, इन दो राशि के लोगों को विशेषरूप से बचना चाहिए
Youthtrend Religion Desk : सोना के आभूषण पहनना ज्यादातर महिलाओं और पुरुषों को अच्छा लगता हैं वैसे तो सोने के बहुत से आभूषण बनते हैं जैसेकि हार, पायल, झुमकी, बिछुए, अंगूठी और चैन पर ज्यादातर लोगों को अंगूठी या सोने की चैन पसंद होती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि सोना पहनने का संबंध ग्रह के प्रभाव से जुड़ा होता हैं। बहुत से लोग सिर्फ शौक या पसंद होने के कारण सोने के आभूषण पहनते हैं पर बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि सोना पहनने से ग्रह पर प्रभाव पड़ता हैं इसी वजह से कुछ लोगों के लिए तो सोना पहनना कुछ लोगों के लिए तो बहुत ही शुभ होता हैं वहीं कुछ लोगों को सूट नहीं करता सोना यानी उनके लिए बहुत अशुभ होता है, इसलिए इसका असर कुछ राशियों पर भी पड़ता हैं।
इस राशि के लोगों को सूट नहीं करता सोना
जिन लोगों की राशि वृश्चिक होती हैं उन लोगों को सोने के आभूषण पहनने से बचना चाहिए क्योंकि वृश्चिक राशि और सूर्य ग्रह दोनों एक दूसरे के शत्रु माने जाते हैं जिसके कारण अगर वृश्चिक राशि वाले सोना धारण करेंगे तो उन्हें किसी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके अलावा मीन राशि वाले लोगों के लिए भी सोना शुभ नहीं माना जाता हैं। ज्योतिशास्त्र के अनुसार मीन राशि और सूर्यग्रह में भी संबंध अच्छे नहीं माने जाते इसलिए मीन राशि वाले व्यक्तियों के लिए सोना धारण करना नुकसान का कारण बन सकता हैं।
इसके अलावा वृषभ, कुंभ, कन्या और मिथुन राशि के लोगों के लिए भी सोना पहनना ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता हैं, कहा जाता हैं कि जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति ग्रह की दशा खराब हो तो ऐसे में सोने के आभूषण नहीं धारण करने चाहिए। ज्योतिशास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति लोहे का, कोयले का या फिर शनि ग्रह से संबंधित किसी धातु का व्यापार करते हैं तो उन्हें सोना फलता नहीं हैं और उनके लिए मुश्किलें पैदा करता हैं।
ये भी पढ़े :-आखिर लड़कियां पैर में क्यों बांधती हैं काला धागा, आज जान लें इसका रहस्य
ये भी पढ़े :-Vastu Tips: घर बैठकर वास्तु के जरिए ऐसे करें अपने रोगों का इलाज
ये भी मान्यता हैं कि जिन लोगों की प्रवत्ति अधिक गुस्सा करने की होती हैं उन्हें भी सोना ना पहनने की सलाह दी जाती हैं, कभी भी सोने का आभूषण को अपनी कमर में ना धारण करें क्योंकि ऐसा करने से आपको पेट, गर्भाशय और यूट्रस की बीमारियां हो सकती हैं और आपको पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या भी हो सकती हैं। एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि सोने के आभूषण कभी भी बाएं हाथ में धारण नहीं करने चाहिए, ये कहा जाता हैं कि सोना बाएं हाथ में पहनने से दिक्कतें और परेशानी शुरू हो जाती हैं।
कमर पर काला धागा बांधने के फायदे से अब तक थे अनजान तो देख लीजिये ये विडियो | YouthTrend