Lifestyle

Inverter Battery: अपनाएंगे ये टिप्स तो लम्बी चलेगी इन्वर्टर की बैटरी

इन्वर्टर हमारी दिन-प्रतिदिन की जरूरतों के लिए बेहद ही जरूरी है, देश में छोटे-छोटे शहरों से लेकर बड़े-बड़े शहरों के लगभग हर घरों में आपको इन्वर्टर देखने को मिल जाता है, इन्वर्टर की जरूरत खास कर उन इलाकों में होती है जहां बिजली की काफी समस्या होती है। केवल इन्वर्टर ही नहीं बल्कि इन्वर्टर की बैटरी भी काफी महत्वपूर्ण होती है इसलिए हमें ना केवल इन्वर्टर बल्कि बैटरी (Inverter Battery) का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि वो लम्बे समय से चले। इन्वर्टर के बैटरी की लंबी उम्र के लिए इन्वर्टर की बैटरी का समय-समय पर ध्यान रखना चाहिए, इसके लिए हमें इन्वर्टर के साथ बैटरी की समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए।

Inverter Battery: Tips for Battery Long Life

Inverter Battery

अगर हम समयानुसार इन्वर्टर और बैटरी का ध्यान नहीं रखेंगे तो कुछ समय में ही इन्वर्टर की बैटरी (Inverter Battery) खराब हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी इन्वर्टर की बैटरी को लंबे समय तक खराब होने से बचा सकते है।

समय से करें बैटरी के पानी की जांच

add distilled water to lead acid battery 1

Mobile की बैटरी फटने से हुई बच्चे की मौत, फ़ोन चार्ज करते समय कभी ना करें ये गलतियां

इन्वर्टर की बैटरी (Inverter Battery) में सबसे महत्वपूर्ण उसमें मौजूद पानी होता है इसलिए आपको समय-समय पर अपनी बैटरी के पानी को नियमित रूप से जांच करती रहनी चाहिए, इन्वर्टर की बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर होता है जिसका इस्तेमाल इन्वर्टर की बैटरी को सुचारू रूप से चलाने के लिए किया जाता है। बैटरी में पानी का स्तर ना तो ज्यादा होना चाहिए और ना ही कम होना चाहिए क्योंकि पानी का स्तर सही होने से बैटरी लंबे समय तक चलती है। बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर की जगह किसी और पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे बैटरी खराब भी हो सकती है।

बैटरी चार्जिंग का हमेशा रखें ध्यान

जब हम किसी भी चीज की बैटरी को ज्यादा समय तक चार्ज करते है तो वो अक्सर खराब हो जाती है भले ही वो किसी मोबाइल की बैटरी हो या किसी भी अन्य उपकरण के इस्तेमाल में आने वाली बैटरी हो। इन्वर्टर की बैटरी (Inverter Battery) में प्लेट्स मौजूद होती है और जब हम बैटरी को ज्यादा चार्ज करते है तो उनकी प्लेट्स जल्दी से खराब हो जाती है, जब आपके इन्वर्टर की बैटरी फुल चार्ज हो जाए तो स्विच को बंद कर देना चाहिए इसके अलावा बैटरी कभी-कभी कम चार्ज होने की वजह से भी खराब हो सकती है इसलिए हमेशा बैटरी की चार्जिंग को लेकर हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

Inverter Battery: टर्मिनल की नियमित रूप से सफाई

Car Battery Maintenance 2

क्या आप भी Public Place पर चार्ज करते हैं स्मार्टफोन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

बैटरी के जिस हिस्से से बिजली की तार को करंट के लिए जोड़ा जाता है तो उस हिस्से को टर्मिनल कहा जाता है, अक्सर देखा जाता है कि बैटरी के टर्मिनल और उसके आसपास की सतह पर जंग लगने लगती है जिस वजह से बैटरी के द्वारा करंट का प्रवाह कम होने लगता है। इसके कारण कई बार बैटरी समय से पहले ही खराब हो जाती है, बैटरी को खराब होने से बचाने के लिए बैटरी के टर्मिनल की भी समय-समय पर सफाई करते रहने चाहिए। बैटरी के टर्मिनल को साफ करने के लिए आप इन्वर्टर और लाइट को बंद करके टर्मिनल को सूती कपड़े से अच्छे से साफ कर लीजिए, एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि इन्वर्टर के बैटरी (Inverter Battery) की सफाई के लिए कभी भी पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।