बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का घर अंदर से दिखता है इतना खूबसूरत, इतने करोड़ है घर की कीमत
Youthtrend Bollywood Gossips Desk : डर्टी पिक्चर हो या भूलभुलैया या हो मिशन मंगल हर फिल्म में विद्या अलग ही रोल में नजर आई और अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली हैं, अभी हाल में विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी आई जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हैं इसमें विद्या ने मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर शकुंतला देवी का किरदार निभाया हैं। उनकी इस फिल्म को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया हैं, इस फिल्म में विधा बालन के अभिनय की बहुत तारीफ हो रही हैं, कुछ ही समय पहले विद्या ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं जिसमें वो अपने घर में उनकी खुद की फिल्म शकुंतला देवी देख रही हैं। इसी तस्वीर के जरिये उनके खूबसूरत घर की भी झलक दिखाई दी, जिसमें उनके घर में लगी खूबसूरत पेंटिंग्स और वुडन फलोरिंग भी दिख रहीं हैं।
अभी विद्या बालन मुंबई के एक पॉश इलाके जुहू तारा रोड पर स्थित एक बिल्डिंग जिसका नाम प्रणेता हैं, विद्या बालन का ये अपार्टमेंट सी-फेसिंग हैं और जिस बिल्डिंग में वो रहती हैं उसी बिल्डिंग में शाहिद कपूर का भी फ्लैट हैं जिसे उन्होंने साल 2014 में 32 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। विद्या इस बिल्डिंग में 2012 से रह रहीं हैं, विद्या का ये घर बहुत ही आलीशान हैं पूरे घर में वुडिंग फलोरिंग लगी हुई हैं जो देखने में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं।
यह भी पढ़ें : इस मशहूर एक्टर को डेट कर चुकीं हैं उलाला गर्ल, हर दूसरे दिन हो जाती थी प्रेग्नेंट
विद्या बालन ने 14 दिसंबर 2012 में यूटीवी के हेड सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी की थी, विद्या और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात फिल्मफेयर अवार्ड समारोह के बैकस्टेज में हुई थी, जिसके बाद वो उन दोनों को करण जौहर ने एक समारोह में उन्हें मिलवाया था, एक ही इंडस्ट्री में होने के बावजूद दोनों का मिलना कम ही होता था लेकिन बातों का सिलसिला चालू हो चुका था।
ये भी पढ़े :-फिल्म शोले बनाने में इतना हुआ था खर्च और कमाई हुई इतनी
कुछ दिनों बाद जब सिद्धार्थ ने विद्या को शादी के लिए प्रपोज किया और फिर दोनों ने 14 दिसंबर 2012 को शादी की, सिद्धार्थ और विद्या ने मुंबई में ही बांद्रा इलाके के ग्रीन गिफ्ट बंगले में की थी, विद्या बालन सिद्धार्थ की तीसरी बीवी हैं सबसे पहले सिद्धार्थ ने उनकी बचपन की सहेली आरती बजाज के साथ की पर कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। आरती से तलाक के बाद सिद्धार्थ ने कविता जो टीवी प्रोड्यूसर थी उनके शादी की तरह पहली शादी की तरह उनका इस बार भी तलाक हो गया।