Antibody Cocktail: कोरोना की कॉकटेल वैक्सीन ने भारत को दी खुशखबरी! 1 ही दिन में ठीक हुआ मरीज
Antibody Cocktail | मार्च के महीने से शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर का असर अब भारत के बहुत से राज्यों में कम होने लगा हैं लेकिन उससे पहले कोरोना की दूसरी लहर ने देश में बहुत तबाही मचाई हैं। देश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं जिसमें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। भले ही दूसरी लहर का असर कम होने लगा हो लेकिन अभी भी देश मे कोरोना का खतरा पूरी तरह से कम नही हुआ हैं। देश में कोरोना के इलाज को लेकर एक खुशखबरी आई हैं, देश मे कुछ दिनों पहले ही कोरोना की कॉकटेल वैक्सीन (Antibody Cocktail) लॉन्च हुई थी जिसका नाम Monoclonal Antibodies है।
अच्छी खबर ये है कि इसके द्वारा कोरोना मरीज का इलाज किया गया और वो मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुका हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है कि देश मे वो कौन सा शख्स हैं जिसे इस दवाई की पहली खुराक दी गई, इसके अलावा इस दवाई के बारे में भी जानने की कोशिश करेंगे।
किसे दी गई कोरोना Antibody Cocktail की पहली खुराक
Methylene Blue: ब्लैक फंगस और कोरोना संक्रमण में कितनी कारगर है यह दवा? जानें सब कुछ
पिछले दिनों देश में कोरोना के इलाज के लिए लॉन्च हुई Antibodies Cocktail का इस्तेमाल शुरू हो गया हैं और इसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इस दवा की पहली खुराक 82 वर्षीय बुर्जुग मोहब्बत सिंह को दी गई। मोहब्बत सिंह को पहले से काफी बीमारियां थी, उन्हें कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस दवा की खुराक दी गई और दवा लेने के कुछ समय बाद वो अपने घर चले गए जहां उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक हैं।
Antibody Cocktail के बाद नहीं जाना पड़ता हॉस्पिटल
Antibody Cocktail के बारे में जानकारी देते हुए मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहान के अनुसार इस दवा को लेने के बाद 70 से 80 प्रतिशत मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल जाने की आवश्यकता नही पड़ती। ये दवा वायरस और बहुत से हानिकारक रोगों से लड़ने में मदद करती हैं, डॉ त्रेहान के अनुसार इस Monoclonal Antibodies का इस्तेमाल यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में किया जा रहा हैं।
दो दवाओं का मिश्रण हैं Antibody Cocktail
Antibodies Cocktail दरअसल दो ऐसी दवाओं का मिश्रण हैं जो किसी वायरस पर एक जैसा प्रभाव छोड़ती हैं, इस दवा में कोरोना वायरस के ऊपर असर करने वाली एंटीबाडीज का सामान रूप से मिश्रण हैं। इस दवा में Casirivimab और Imdevimab का समान रूप 600-600 mg मिश्रण हैं, इस दवा को स्विट्ज़रलैंड की एक दवा कंपनी ने तैयार किया है, ये दवा वायरस को शरीर मे मौजूद कोशिकाओं में जाने से रोकता हैं जिस वजह से वायरस को न्यूट्रिशन नही मिल पाता हैं। इस दवाई को लेने के बाद कोरोना से मरने वाली संख्या में 80 प्रतिशत तक की कमी कर सकती हैं।
देश में Cipla करेगी Antibody Cocktail के वितरण का काम
Sputnik V Vaccine: भारत में प्रति डोज़ इतने रुपये भारत में तय हुई स्पुतनिक वी वैक्सीन की कीमत
देश में इस दवा के वितरण का कार्य Cipla देखेगी, पूरे देश मे केवल चुनिंदा जगहों पर ही एंटीबॉडीज कॉकटेल दवा मिलेगी, फिलहाल देश में ये दवाई मेदांता अस्पताल में मिलेगी जिसकी एक खुराक की कीमत 59,750 रुपये हैं। डॉ त्रेहान के अनुसार दवा कंपनी से इस दवा की कीमत कम करने को लेकर निवेदन किया गया हैं ताकि ये दवाई आम आदमी की पहुंच में भी आ सकें। आपको याद होगा कि पिछले वर्ष जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना से पीड़ित हुए थे तो उन्हें भी इस दवा की खुराक दी गई थी।
48 से 72 घंटे के अंदर ली जा सकती हैं Antibody Cocktail
डॉ नरेश त्रेहान के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आने के 48 से 72 घंटो के अंदर Antibody Cocktail की खुराक दी जा सकती हैं, दवा को देने में लगभग 20 से 30 मिनट का समय लगता हैं। दवा देने के बाद मरीज पर उसका कोई दुष्प्रभाव तो नहीं हुआ हैं ये देखने के लिए मरीज को 1 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाता हैं। इस दवा का इस्तेमाल ऐसे बच्चों पर भी किया जा सकता हैं जिनका वजन 40 किलो से ज्यादा है।