Top 10 Movies to be Released in 2021 | साल 2021 में रिलीज होने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट
Top 10 Movies to be Released in 2021 | पिछले साल कोरोना काल की वजह से देश के सभी थिएटर पर ताला लग गया था और अभी भी आंशिक रूप से ही सिनेमा थिएटर खुल सके है। सिनेमाघर बंद होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है, थिएटर बंद होने की वजह से पिछले साल बहुत सी फिल्मों की रिलीज को टालना पड़ा था और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में अगर हालात सही होते है और सिनेमाघर खुल जाते है तो साल काफी बड़ी-बड़ी फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार है।
Top 10 Movies to be Released in 2021
आज हम आपको 2021 में रिलीज होने जा रही 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है और इन फिल्मों का इंतजार हर फिल्मी प्रेमी को काफी लंबे समय से है।
1. Bhuj- The Pride of India
Akshay Kumar Upcoming Movies | अक्षय कुमार की आने वाली 7 फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगी तहलका
1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युध्द में पाकिस्तानी सेना द्वारा देश के भुज एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया गया था। फिल्म की कहानी उसी भुज एयरफोर्स स्टेशन को बचाने के लिए किए गए संघर्ष पर आधारित है, फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और शरद केलकर है। फिल्म 14 अगस्त के दिन रिलीज हो रही है।
2. Shershah
1999 में कारगिल में हुए युध्द में मेजर विक्रम बत्रा ने जिस बहादुरी से जंग लड़ी थी इसी वजह से देश अभी उनके बलिदान को याद करता है। फिल्म की कहानी मेजर विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है फिल्म में मेजर विक्रम बत्रा की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे है। फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही है।
3. Suryavanshi
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी पिछले साल से ही रिलीज होने का इंतजार कर रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, फिल्म के मेकर्स के अनुसार इस फिल्म को पूरी तरह से थिएटर खुलने के बाद ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे तो वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में मेहमान भूमिका निभा रहे है।
4. KGF Chapter-2
केजीएफ (KGF) का पहले भाग में साउथ के हीरो यश ने मुख्य भूमिका निभाई थी और दर्शक उनके और इस फिल्म के फैंस बन गए थे। फिल्म का दूसरा भाग यानी KGF 2 भी बनकर तैयार है और काफी समय से दर्शक इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। फिल्म में बाबा यानी संजय दत्त के भी होने से इस फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ चुका है, इस फिल्म के भी इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है।
5. RRR
Top 5 Bollywood Best Patriotic Movies | बॉलीवुड की टॉप 5 देशभक्ति फ़िल्में
सुपरहिट फिल्म बाहुबली को निर्देशित करने वाले एसएच राजामौली द्वारा एक और बड़े बजट और बड़े स्टार्स को लेकर तैयार बनाई गई फिल्म आर आर आर (RRR) रिलीज को तैयार है। फिल्म में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे शामिल है, इसमें रामचरण, जुनियर एन टी आर, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म के इसी साल अंत तक रिलीज होने की संभावना है।
6. Lal Singh Chadda
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान की भी फिल्म लाल सिंह चड्डा के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म में आमिर एक सिख का किरदार निभा रहे है और फिल्म में उनका साथ बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर खान दे रही है।
7. Gangubai Kathiyawadi
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को पहले इसी साल 30 जुलाई को रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते थिएटर के बंद होने से फिल्म की रिलीज को इसी साल आगे के लिए टाल दिया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका आलिया भट्ट निभा रही है और फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को रिलीज करने के लिए थिएटर के पूरी तरह से खुलने का इंतजार कर रहे है।
8. Jersey
साउथ की मूवी जर्सी को हिंदी में रीमेक बनाया गया है जिसका नाम भी जर्सी रखा गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका शाहिद कपूर निभा रहे है जो एक क्रिकेटर बने है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और सभी को फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज की तारीख घोषणा करने का इंतजार है। कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी।
9. Antim
बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान भी इस साल एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे, सलमान खान इस साल महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम में दिखाई देंगे जहां उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी फिल्म में मौजूद है। उम्मीद है कि फिल्म को साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है।
10. Dhamaka
प्यार का पंचनामा जैसी फिल्म में धमाकेदार भूमिका निभाने वाले कार्तिक आर्यन इस साल काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। उनकी आने वाली फिल्म का नाम धमाका है और इस फिल्म की शूटिंग को कार्तिक ने महज 10 दिनों में ही पूरा कर लिया था। ये फिल्म भी साल के आखिरी महीनों में रिलीज हो सकती है।