Breaking : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी ने लगवाई पहली Corona Vaccine
Youthtrend News Desk : रूस में चल रहे कोरोना वैक्सीन की जांच को आज स्वश्त्य मंत्री द्वारा मंजूरी दे दी गयी जिसके बाद बिना देर किये हुए सबसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना की पहली वैक्सीन अपनी बेटी को लगवाई.
#BREAKING – Russia’s first COVID vaccine gets health ministry approval.
Russian President Vladimir Putin says his daughter was vaccinated.@snehamordani with more details.#CoronavirusOutbreak
Join the broadcast with @SiddiquiMaha. pic.twitter.com/0xtNAvJdrD
— CNNNews18 (@CNNnews18) August 11, 2020
फिलहाल जिस तरह की जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वैक्सीन बनाने की इस रेस में रूस ने बाजी मार ली है. इसी सिलसिले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह ऐलान भी कर दिया है कि उनके देश ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है और उसे रजिस्टर्ड भी करा लिया गया है. इस तरह से देखा जाये तो कोरोना वैक्सीन रजिस्टर्ड कराने वाला रूस दुनिया का पहला देश बन गया है और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी बताया कि जनवरी तक यह वैक्सीन सभी देशवासियों के लिए आसानी से उपलब्ध भी हो जाएगी.