News

Corona Virus: 2 बड़े कारण जिनकी वजह से भारत में बढ़ रहा कोरोना वायरस और ये हैं कोविड से बचने के उपाय

Corona Virus | कोरोना से अस्त-व्यस्त पड़ी ज़िंदगियां अभी ठीक प्रकार से पटरी पर आना शुरु भी नहीं हुई थी, कि कोरोना ने एक बार फिर अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) का ये चरण पिछली बार से ज्यादा घातक है, और दोगुनी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। नए केस के मामले में हर दिन रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस साल 1 फरवरी को कोरोना वायरस (Corona Virus) के सबसे कम 8,635 केस दर्ज हुए थे। जिसके बाद से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी, कि शनिवार 3 अप्रैल को भारत में 1 दिन में 89,129 नए कोविड-19 दर्ज किए गए जो लगभग साढे 6 महीने में सबसे अधिक देने को वृद्धि थी।

Corona Virus के वर्तमान आंकड़े

Corona Virus in India

भारत ने पिछले 24 घंटों में 115,269 कोविड -19 मामलों की भारी वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ, कुल संक्रमितों की संख्या 12,799,746 है। सक्रिय मामलों ने 800,000 का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 843,779 है। भारत अब सक्रिय केसों के मामले में चौथा सबसे ज्यादा आंकड़ों वाला देश है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि “क्यों कोरोना एक बार फिर फैलता जा रहा है?”

क्यों हुआ Corona Virus का दूसरा प्रहार

देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों को लेकर हाल ही में केंद्र सरकार ने हाई अलर्ट मीटिंग की थी। इस दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि 10 राज्यों में कोरोना के केस सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका प्रमुख कारण खुद लोगों की लापरवाही और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना है।

मास्क न पहनना

मास्क के नियम को लेकर पुलिस की सख्ती कम होने के बाद से ही लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। विशेषज्ञयों का कहना है कि मास्क पहनना घातक वायरस से लड़ने की दिशा में पहला बड़ा कदम है। हम सब जानते हैं कि इस वायरस के कण कुछ हद तक हवा में मिले हुए हैं। ऐसे में मास्क न पहनना खुद कोरोना को बुलावा देने जैसा है।

मास्क पहनने का तरीका

Corona Virus in India

WHO की संक्षिप्त गाइडलाइन में मास्क पहनने के सही तरीके पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इस गाइडलाइन के मुताबिक –

  • मास्क पहनने से पहले और बाद में हाथ को अच्छी तरीके से धोना चाहिए।
  • डबल मास्किंग का उपयोग करने की कोशिश करें:- एक सर्जिकल मास्क के ऊपर कपड़े का मास्क पहने।
  • मास्क से अपनी नाक और ठोड़ी अच्छी तरीके से ढकें।

मगर इन गाइडलाइन्स के बावजूद लोग मास्क का उपयोग गाइडलाइन के अनुरूप नहीं कर रहे हैं, जिससे मास्क लगाने का भी कोई विशेष फायदा नहीं हो रहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

कोरोना वायरस (Corona Virus) के पहले चरण में यह बात साफ कर दी गई थी कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से फैलता है।इसके लिए सरकार ने ‘2 गज दूरी’ का प्रावधान बनाया है। इसके बावजूद पुलिस की सख्ती हटने के बाद से लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन कर रहें हैं। जिससे कोरोना तेजी से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बढ़ता जा रहा है। इसी लापरवाही को देखते हुए कई राज्यों ने फिर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी कर दिया है।

सफाई न रखना

कोरोना के पहले चरण में WHO ने अपने आस-पास साफ सफाई रखने की खास हिदायत दी थी। जिससे यदि संक्रमण हमारे आसपास आ भी गया है, तो नियमित सफाई से वह खत्म हो जाए। गाइडलाइंस में समय-समय पर हाथों को धोने और सैनिटाइज करने की अपील की गई थी। पर अब लोगों ने यह नियम अपनाना भी छोड़ दिया है। ऐसे में बाहर आने जाने वाले लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार के लिए भी कोरोना का खतरा बढ़ा रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम सभी कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें जिससे करोना हमारे शरीर तक न पहुंच सके और जल्द से जल्द खत्म हो जाए। और हम सब फिर से एक आम जिंदगी जी सकें।