News

Corona Virus की सुपर फ़ास्ट स्पीड, 24 घंटे में देशभर में मिले 93 हजार से भी ज्यादा मामले, 513 की मौत

Corona Virus एक बार फिर से बहुत ही ज्यादा तेज़ी के साथ भारत में अपने पैर पसार रहा है और इसे देखते हुए यह कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में रविवार को Covid-19 के 93 हजार से भी अधिक नए मामले दर्ज किए गए है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पिछले वर्ष 17 सितंबर को देश में कोरोना (Corona Virus) के एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज किये गए थे जो 97,894 केस थे, हालाँकि उसके बाद से संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम होने लगे थे। बता दें कि देश में अबतक कुल 7,59,79,651 लोगों को कोरोना की Vaccine लगाई जा चुकी है।

डरा रहे Corona Virus के बढ़ते आंकड़े

Corona Virus ki Super Speed

Corona Virus के इस बेकाबू रफ़्तार से स्वास्थ्य मंत्रालय में हडकंप मचा हुआ है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आंकड़ो के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में Covid के 93,249 नए मामले आने के बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है। बीते 24 घंटों में हुई 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,64,623 तक पहुँच गया है।

Corona Virus के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है, जो अभी तक के संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है। वहीं दूसरी तरफ अच्छी खबर ये भी है कि अबतक 1,16,29,289 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.