Sarkari Naukari

SBI Recruitment: स्टेट बैंक में तमाम पदों पर निकली भर्ती, वैकेंसी डिटेल से लास्ट डेट तक यहाँ जानें सब कुछ

SBI Recruitment | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ दिन पहले आर्मोरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर्स पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. ये भर्तियां क्लर्क कैडर की हैं. इनसे जुड़ी ताजा खबर ये है कि इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए लिंक आज यानी 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार से खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो एसबीआई (SBI Recruitment) के इन पद के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – sbi.co.in

SBI Recuritment | वैकेंसी डिटेल

SBI Recruitment 2023

SBI Recruitment ड्राइव के माध्यम से कुल 107 पद भरे जाएंगे. ये पद आर्मोरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर्स के हैं. आर्मोरर्स (एक्स सर्विसमैन, एक्स -सीएपीएफ, एआर के लिए आरक्षित) कंट्रोल रूम ऑपरेटर्स (एक्स-सर्विसमैन/ स्टेट फायर सर्विस पर्सोनेल/ एक्स-सीएपीएफ/एआर के लिए आरक्षित) हैं.

यह भी पढ़ें : Diploma Course : 5 डिप्लोमा कोर्स जो देते हैं 100% जॉब की गारंटी, जानें डिटेल्स

अप्लाई करने की लास्ट डेट

SBI Recruitment में निकलें इन पद पर आवेदन करने के लिए लिंक आज से खुल जाएगा और अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है. इन 107 वैकेंसी में से 89 वैकेंसी कंट्रोल रूम ऑपरेटर की हैं और 18 वैकेंसी आर्मोरर्स की हैं.

क्या है सेलेक्शन प्रक्रिया

इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और 100 मार्क्स की होगी. जबकि इंटरव्यू 25 मार्क्स का होगा. लिखित परीक्षा जोकि ऑनलाइन होगी की तारीख अभी पक्की नहीं हुई है पर एग्जाम नवंबर/दिसंबर 2023 के महीने में आयोजित किया जा सकता है. लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें.

यह भी पढ़ें : UPSSSC PET परीक्षा पास करने के बाद किस पद पर मिलेगी नौकरी और क्या होगी सैलरी, जानें सब कुछ

एज लिमिट और एप्लीकेशन फीस

SBI Recruitment के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. ये आर्मोरर्स पद के लिए है. जबकि कंट्रोल रूम ऑपरेटर्स पद के लिए आयु सीमा 20 से 48 साल तय की गई है. डिटेल और भी हैं जो नोटिस में देख सकते हैं. अप्लाई करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. स्रोत- एबीपी लाइव

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें FacebookInstagramTwitterSharechatKoo AppYouTubeTelegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.