बुधवार के दिन इन मन्त्रों के द्वारा गणेश जी से मांगे हर वरदान, पूरी होगी सारी मनोकामना
आमतौर पर बहुत से लोग मंत्रो को मात्र कुछ शब्दों की तरह से ही देखते हैं परन्तु वो यह नहीं जानते की इन मन्त्रों की तरंगों में बहुत ताकत होती है। यह कुछ ऐसे-वैसे शब्द नहीं हैं। इन्हे हमारे ऋषि-मुनियों ने सालों की ध्यान साधना द्वारा प्राप्त किया है। मन्त्रों के श्रवण मात्र से हमारी चेतना जाग उठती है और यदि दिन की शरूआत या कोई भी शुभ कार्य आरंभ करने से पहले भगवान को याद करते हैं तो ऐसा माना जाता है काम अच्छा होता है। आज बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है क्योंकि श्री गणेश बुद्धि से सफलता देने वाले और विघ्रों को दूर करने वाले माने जाते हैं।
बुधवार के दिन ये मन्त्र दिलाएंगे गणेश जी से वरदान
शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन श्री गणेश की उपासना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इसलिए तीक्ष्ण बुद्धि और ज्ञान प्राप्ति के साथ हर कष्ट निवारण के लिए श्री गणेश की पूजा इन विशेष मंत्र के साथ जरूर करें। आज हम आपको ऐसे ही कुछ विशेष मन्त्रों के बारे में बताएँगे जिनके उच्चारण मात्र से आप अपने जीवन में हर प्रकार की सफलता हासिल कर सकते हैं एयर इन मन्त्रों के उच्चारण से गणेश जी कीभी विशेष कृपा आप पर बनती है |
भूमि प्राप्ति के लिए :
संकटनाशन गणेश स्तोत्र एवं ऋणमोचन मंगल स्तोत्र के 11 पाठ करें। श्री गणेश
भवन प्राप्ति के लिए
पंचरत्न स्तोत्र एवं भुवनेश्वरी चालीसा अथवा भुवनेश्वरी स्तोत्र का पाठ करें।
विवाह के लिए :
ॐ ग्लौम गणपतयै नमः की 11 माला तथा गणेश स्तोत्र का पाठ नित्य करें। मोदक का भोग लगाएं।
संपत्ति की प्राप्ति के लिए
श्री गणेश चालीसा, कनकधारा स्तोत्र तथा लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें
धन समृद्धि के लिए
धनदाता गणेश स्तोत्र का पाठ तथा कुबेर यंत्र के पाठ के साथ ‘ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः’ मंत्र की 11 माला नित्य करें।
दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान।
आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।।
पूजा सामग्री ऊँ गं गणपतये नम: या श्री गणेशाय नम: इस मंत्र के साथ भी चढ़ा सकते है।