सावन के शनिवार करें ये खास पूजा, नौकरी में आ रही बाधा होगी दूर
सावन महीने की शुरुआत हो चुकी हैं और इस महीने का इंतजार शिवभक्त बड़ी ही बेसब्री से करते हैं क्योंकि इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामना पूरी होती हैं| दरअसल इस महीने का हर दिन खास होता हैं लेकिन सावन के शनिवार का दिन धन-संपत्ति की कामना के लिए अत्यधिक महत्व रखता हैं क्योंकि सावन के महीने में शनिदेव की पूजा अत्यंत फलदायी मानी जाती हैं| ऐसे में यदि आप सावन के शनिवार के दिन शनिदेव की आराधना करते हैं तो आपकी हर समस्या दूर ही जाएगी, खास कर नौकरी संबन्धित सभी समस्याएँ दूर हो जाएंगी|
सावन के शनिवार को ऐसे करें पूजा
(1) यदि नौकरी में किसी प्रकार की समस्या आ रही हैं तो आप सावन के शनिवार को शिव मंदिर जाएँ और मंदिर में जाकर भगवान शिव को अपने आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करे| जब आप बेलपत्र चढ़ा रहे हो तो साथ में ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र बोले| बेलपत्र अर्पित करने के बाद पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करे|
(2) यदि आप अपने नौकरी में उन्नति पाना चाहते हैं तो सावन के शनिवार को प्रात: काल में भगवान शिव को जल अर्पित करे और शाम के समय पीपल के पेड़ ले नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं, दीपक जलाने के पश्चात ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करे| मंत्र जाप करने के बाद अपने मुताबिक खाने-पीने की चीजें दान करे, खाने-पीने की चीजों में काला चना जरूर दान करे|
(3) सावन के शनिवार को प्रात: काल में भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करें और शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं, दीपक जलाने के पश्चात पीपल के पेड़ की नौ बार परिक्रमा करे| जब आप परिक्रमा कर रहे हो तो उस समय अपने मन में ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते रहे, परिक्रमा पूरी हो जाए तो किसी निर्धन को सिक्कों का दान करें। दान करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होने के साथ जीवन में आने वाली हर समस्या से आपको छुराकारा मिलेगा|
जानें, इस साल का सावन क्यों है इतना ख़ास, बन रहे हैं कई शुभ योग
शनिवार की रात 2 सेकेंड का यह उपाय कर डाले सिर्फ एक लौंग, किसी का बाप नहीं रोक पाएगा आपको