सम्मोहन और वशीकरण के लिए श्रेष्ठ है आज का शनिवार, करें ये अचूक उपाय
आज शनिवार के दिन माघ माह की गुप्त नवरात्र की तृतिया तिथि पर शनिवार तथा राहू का नक्षत्र शतभिषा होने के कारण व्यतिपात और वारियण नामक योग बन रहा है। शास्त्रों के अनुसार ये योग स्वार्थ की सिद्धियों के लिए और वरियण योग लालसा और दूसरे जातक को शारिरिक और मानसिक रूप से किसी को सम्मोहित करने के लिए शुभ माना जाता है। वारियण नामक योग के अंतर्गत सम्मोहन, वशीकरण जैसा अभिचार कार्य करना श्रेष्ठ रहता है।
इसी दिन दोपहर को 2 बजकर 10 मिनट के बाद शनि की बहन भद्रा भी रहेगी। जैसा की हम जानते हैं की भद्रा शुभ कार्यों के लिए अशुभ मणि जाती है तो वही अभिचार कर्म हेतू खास फलदाई मानी जाती है। इस महायोग बनने के पूर्व गजकरण नामक अति शक्तिशाली योग भी बन रहा है, जिसमें विशेष रूप से काली पूजन मंत्र साधना और काली की सिद्धियां की जा सकती हैं।
शनिवार को करें ये उपाय
यदि आपको प्रेम प्रसंगों में सफलता हासिल करना है तो काली और चन्द्रघण्टा के खास पूजन करना अति शुभ है इसके अलावा कल तृतिया तिथि होने के कारण चन्द्रघण्टा और देवी काली दोनों का पूजन भी जिससे आपके कामसुख में बढ़ौतरी होगी इसके साथ ही जिस व्यक्ति को आप चाहते हैं उसे सम्मोहित करने में भी सफलता मिलती है।
इसके लिए हम आपको अचूक टोटके भी बताएँगे जिसे करके आप अपने प्रेम वशीकरण कर सकते हैं था अपने प्रेम प्रसंगों में सफलता हासिल कर सकते है।
इससे पहले हम आपको एक और बात भी बता दे की प्रेम प्रसंगों के मामले में किसी पर भी (चाहे वह लड़का हो या लड़की) वशीकरण अथवा सम्मोहन का प्रयोग तभी प्रयोग करना चाहिए जब आपका प्यार सच्चा हो तथा आपकी भावना सामने वाले व्यक्ति के प्रति बिलकुल ही निश्छल हो और यदि इन टोटके की सहायता से आप किसी अंजान व्यक्ति का अहित करने की सोचेंगे तो निश्चय ही आप खुद का अहित करेंगे।
अपने प्रेम प्रसंगों में सफलता पाने के लिए अपने घर के पश्चिम दिशा में काले वस्त्र पर उड़द की ढेरी बनाकर महाकाली का चित्र स्थापित कर उसका विधि विधान से पूजन करें।
दुसरे उपाय के अनुसार में आप काले धागे में 7 नींबू पिरोकर महाकाली पर माला अर्पित करें तथा गुड़ और तिल से बनी हुई रेवड़ियों का भोग लगाएं।इसके साथ ही लाल कंबल के आसन पर बैठकर काले हकीक की माला लेकर ॐ मदनसुन्दर्यै नमः॥ मंत्र का जाप करें इससे आपको आपके प्रेम प्रसंगों में सफलता हासिल होगी।
तीसरे उपाय के अनुसार आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का मन में स्मरण और धयन करते हुए निचे दिए गये मंत्र से राधा-कृष्ण की प्रतिमा, तस्वीर या मंदिर में जाकर सच्चे मन से 108 बार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें और ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा: मंत्र का जाप अवश्य करें।
प्रेम में सफलता हासिल करने के लिए प्रेमी युगल को कभी भी शनिवार और अमावस्या के दिन नहीं मिलना चाहिए क्योंकि इससे बहुत संभव है कि आपके प्रेम संबंध ही टूट जाएं।
( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )