तीज पर पतिदेव को बांध दें ये धागा, रातों रात बदल जाएगी किस्मत
2 सितंबर यानि आज तीज का त्योहार हैं, ऐसे में सभी पत्नियाँ अपने पति की लंबी आयु के लिए तीज का व्रत रखती हैं और माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं| दरअसल ऐसा माना जाता हैं कि पुरुषों की आयु कम होती हैं इसलिए महिलाएं व्रत आदि रखकर उनकी लंबी आयु के प्रार्थना करती हैं| ऐसे में पत्नियाँ चाहती हैं कि यदि वो अपने पति की लंबी आयु और सलामती के लिए इतना सबकुछ करती हैं तो उनका पति सिर्फ उनका बनकर रहे और उन्हें प्यार करे|
लेकिन कई बार होता हैं कि पति अपनी पत्नियों से किसी बात से नाराज हो जाते या फिर उनका किसी अन्य महिला के संबंध होता हैं तो वो अपने पत्नियों पर ध्यान नहीं देते हैं| यदि ऐसा आपके साथ भी हो रहा हैं तो तीज की रात्रि एक उपाय करे ताकि आपके पति सिर्फ आपके रहे और वो आपसे प्यार करने के साथ आपकी हर बात सुने|
तीज के दिन करे ये उपाय
(1) इस उपाय को करने के लिए आप सबसे पहले हारितालिका तीज की पूजा कर ले और फिर भगवान शिव और माता पार्वती के आगे हाथ जोड़ ले| अब आपने हाथों में एक चुटकी नमक ले और इससे अपने पति के ऊपर से सात बार उलटी दिशा में वार ले, अब इसी नमक से अपने सिर के ऊपर से सीधी दिशा में वारे| अब इस नमक को बहते जल में बहा दे, इस उपाय को करने से आप दोनों के रिश्तों में मजबूती आएगी|
(2) तीज के रात सोने से पहले चाँदी या फिर पीतल की कटोरी ले और इसमें दो कपूर, लौंग को जला दे| ऐसा करने से आपके घर में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियाँ दूर हो जाएगी और घर की तरक्की होने लगेगी|
(3) यदि आपके पति आपकी बात नहीं मानते हैं या फिर उनका किसी अन्य स्त्री से अफेयर हैं तो उन्हें वश में करने के लिए एक रुमाल ले और इसके ऊपर अपने पति का नाम सिंदूर से लिखे, सिंदूर में पानी नहीं मिलता हैं इसलिए इसके अंदर तिल्ली का तेल या घी डालकर गीला कर ले| अब रुमाल में चार कपूर, लाल कलावा, एक चुटकी सिंदूर, एक नींबू ले| इन सभी चीजों को एक जगह रखने के बाद आप ‘ॐ कामदेवाय विद्यहे, रति प्रियाये धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात’ बोले| आप इस मंत्र को आप 11 दिन तक जप करे, यदि आप एक दिन में 108 बार जप सकते हैं तो आपके लिए और भी अच्छा हैं| अब कलावे को अपने पति के दाहिने हाथ में बांध दे और यदि वो नहीं बांधते हैं तो उसे उनके कपड़ों में छिपा दे, अब बाकी सामानों को एक कपड़े में बांध कर उनके कमरों में छुपा कर रखे| इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता हैं और आप दोनों के बीच संबंध भी अच्छे हो जाते हैं|
हरितालिका तीज 2019 : पाना चाहते हैं मनचाहा वर तो आज ऐसे करें शिव जी की पूजा
मंगलवार को पत्नी कर ले इनमें से कोई भी 1 उपाय पति होंगे मालामाल, तुरंत दिखेगा असर