ReligionNews

शिरडी साई के दरबार ने कोरोना मरीजों के लिए खोला खजाना, 7000 से ज्यादा मरीजों को किया ठीक

शिरडी साई | देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है, कोरोना की वजह से देश के सभी धार्मिक स्थल बंद है लेकिन कोरोना के इस काल में भी देश के मंदिरों ने बढ़-चढ़ कर लोगों की सेवा करी है, जिसमें कुछ मंदिरों में तो कोरोना के मरीजों के लिए कोविड केअर सेंटर बना दिया गया तो वही कुछ मंदिरों ने अपने दान-पात्र को लोगों की सेवा के लिए खोल दिया है। उन्हीं मंदिरों में से एक है महाराष्ट्र में स्थित शिरडी साई मंदिर, कोरोना महामारी की वजह से बाकी मंदिरों की तरह शिरडी साई मंदिर भी दर्शन हेतु भक्तों के लिए बंद है लेकिन कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए साई मंदिर का दर खुला हुआ है। बताया जा रहा है कि वैसे तो साई मन्दिर में हर साल बेशुमार चढ़ावा आता है लेकिन कोरोना की वजह से मंदिर बंद होने से मंदिर के चढ़ावे में भी बेहद कमी आई है।

भक्तों के लिए बंद है शिरडी साई मंदिर

शिरडी साई

सामने आई साईं बाबा की 100 साल पुरानी तस्वीरें, देखकर मंत्रमुग्ध हो जायेंगे आप

कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण फिलहाल शिरडी साईं भक्तों के लिए बंद है लेकिन कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए शिरडी का दर खुला हुआ है, एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2018 में शिरडी में लगभग 1.65 करोड़ लोगों ने साई बाबा के दर्शन किये थे तो वही 2019 में ये संख्या 1.57 करोड़ थी। कोरोना काल के बाद जब पिछले साल मंदिर खुला तो 16 नवंबर से 21 दिसंबर के मध्य 5.74 लाख लोग शिरडी पहुंचे तो इस वर्ष 5 अप्रैल तक ये आंकड़ा महज 62 हजार तक ही सिमट गया।

कोरोना मरीजों का हो रहा इलाज

शिरडी में फिलहाल साई भक्त की जगह कोरोना से पीड़ित मरीज ही आ रहे है, कोरोना महामारी के इलाज की वजह से शिरडी में सुपर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के साथ-साथ जनरल हॉस्पिटल में भी कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले साल से लेकर अब तक शिरडी से लगभग 7 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है, बताया जा रहा है कि जो लोग पहले साईं मंदिर में भक्तों की सेवा के लिए लगते थे अब वो कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हुए है।

श्री साईं बाबा ट्रस्ट के CEO कान्हुराज हरिश्चंद्र के अनुसार शिरडी के अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है, इसके अलावा अगर मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में उनसे अगर थोड़ा शुल्क लिया भी जाता है तो उन्हें केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मरीजों को मुआवजे के रूप में दे दिया जाता है।

तैयार किया गया है कोविड अस्पताल

saibaba hospital 1459269201

कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए शिरडी में कुल 640 बेड्स का स्पेशल कोविड अस्पताल तैयार किया गया है, इस अस्पताल में 140 ऑक्सीजन बेड्स और 20 वेंटिलेटर बेड्स है, शिरडी में ना केवल कोरोना मरीजों का बल्कि उनके साथ आये परिजनों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मरीजों के परिजनों को रहने की व्यवस्था के साथ मुफ्त में भोजन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। शिरडी में ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ आरटी-पीसीआर टेस्ट लैब भी तैयार की गई है, यहां मौजूद ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1200 लीटर प्रति मिनट उत्पादन करने की है

कोरोना काल मे मिला है बेहद कम दान

वैसे तो साई मंदिर पर हर वर्ष बेशुमार चढ़ावा आता है लेकिन कोरोना काल मे शिरडी में चढ़ने वाले चढ़ावे में बेहद कमी आई है, आंकड़ों के मुताबिक 2018-19 में साई मंदिर को 428 करोड़ का दान मिला था, इसके अलावा साई मंदिर को दान में 24.795 किलो सोना और 428.555 किलो चांदी मिली थी। 

वर्ष 2019-20 में साई मंदिर को दान के रूप में 357 करोड़ का चढ़ावा मिला था लेकिन कोरोना काल मे साई मंदिर को महज 62 करोड़ ही दान मिला था, भले ही कोरोना की वजह से मंदिर को कम दान मिला हो लेकिन इससे ट्रस्ट द्वारा लोगों की सेवा करने में कोई कमी नहीं आनी आई है।