Chola Dora Dress : पीएम मोदी ने रखा तोहफे का मान, बाबा केदार की पूजा में पहना खास पहाड़ी परिधान
Chola Dora Dress of PM Modi : अक्सर प्रधानमंत्री मोदी को खास मौके पर विशेष परिधानों में देखा जाता है। वे अलग-अलग राज्यों में अपनी यात्रा के दौरान वहां के स्थानीय व पारंपरिक परिधान ही पहनते हैं। जो लोगों में आकर्षण का केंद्र व चर्चा का विषय बनी रहती है। एक बार फिर पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे के दौरान अपनी विशेष पोशाक को लेकर चर्चा में है। इस बार उन्हें केदारनाथ धाम में बाबा की पूजा के दौरान ‘चोला डोरा’ (Chola Dora Dress) और हिमाचली टोपी में दिखे, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि पीएम को यह परिधान तोहफे में मिला है, जिसका मान रखने और अपने किए गए वादे को निभाने के लिए उन्होंने आज ये विशेष परिधान इस खास मौके पर धारण किया है।
लेकिन क्या आप जानते है कि ये तोहफा पीएम को किसने दिया और किसके वादे का उन्होंने मान रखा है और क्या है चोला डोरा परिधान (Chola Dora Dress), तो चलिए जानते है इस बारे में विस्तार से….
Chola Dora Dress : यहाँ से मिला था ये खास तोहफा
आज से पीएम मोदी उत्तराखंड (Uttarakhand) के दो दिनी दौरे पर है। इस दौरे के पहले दिन वे बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे, यहां उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन किया और इस दौरान उन्हें सिर पर हिमाचली (Himachal Pradesh) टोपी और पहाड़ी पोशाक चोला डोरा (Chola Dora Dress) में देखा गया। बात दें कि यह पहाड़ी पोशाक और टोपी हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनायी थी, जिसे उसने पीएम मोदी को गिफ्ट के तौर पर दिया था।
पीएम ने किया था ये वादा
वहीं पीएम ने महिला से वादा किया था जब वह किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे, तो इस परिधान को पहनेंगे और आज केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री ने यह परिधान पहनकर अपना वादा निभाया, जिसकी चारो तरफ चर्चा हो रही है।
Chola Dora Dress : क्या होता है चोला डोरा पोशाक
आइए अब जानते है कि कि ये चोला डोरा पोशाक (Chola Dora Dress) क्या होता है। तो बता दें कि यह हिमाचल प्रदेश का पहनावा है जो बेहद खास है, जिसे चोला-डोरा (Chola Dora Dress) या फिर ‘चोलू’ भी कहा जाता है। यह वेशभूषा बहुत ही आकर्षक और विश्व प्रसिद्ध है। यह ड्रेस पूरी तरह ऊन से बनी होती है, इसमें घुटनों तक आने वाला एक लंबा ऊनी कोट होता है। इसे कमर पर डोरे से बांधा जाता है। आमतौर पर चोला क्रीम या हल्के भूरे रंग का होता है और उसका डोरा गहरे खूबसूरत रंगों से मिलाकर बनाया जाता है, यही कारण है कि इसे चोला-डोरा कहा जाता है।
परिधान में ये है आकर्षक
उत्तराखंड के दौरे पर जो ड्रेस पीएम मोदी ने पहनी है उस पर काफी बारीक और खूबसूरत काम किया गया है। इस पर मोर पंख और स्वास्तिक का चिन्ह बनाया गया है। बता दें कि मोर पंख भगवान श्री कृष्ण को काफी प्रिय है, और स्वास्तिक सनातन धर्म का एक सांकेतिक चिन्ह है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।
Himachali Kullu Topi : जाने हिमाचली टोपी की विशेषता
अब जानते है इस हिमाचली टोपी के बारे में, जिसे कुल्लू टोपी भी कहा जाता है। इस टोपी को पीएम आज चोला डोरा पोशाक (Chola Dora Dress) के साथ सिर पर पहने नजर आए। तो बता दें कि हिमाचल प्रदेश की यह टोपी भी काफी प्रसिद्ध है। यह हिमाचली टोपी (Himachali Topi) विवाह, त्योहारों, धार्मिक कार्यों, मेलों और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान पहनी जाती है। इसे सर्द हवाओं से बचने के लिए इसे पहना जाता है। यह हिमाचली टोपी इस राज्य का प्रतिनिधित्व करता है। जब भी किसी के सिर पर यह टोपी दिखाई देती है तो लोगों के दिमाग में हिमाचल का ख्याल आता है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें