News

रेल यात्री कृप्या ध्यान दें, ये हैं उन 23 रेलगाड़ियों की लिस्ट, जो विलंब से आ रहीं हैं दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जारी ठंड के बीच ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला भी तेज हो गया है। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं। शनिवार को भी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिमी बंगाल समेत तमाम राज्यों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से पहुंच रही है। गौरतलब है कि लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण पूरे उत्तर भारत में रोडवेज के साथ ट्रेनों की व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है। लंबे रुटों की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कुछ समय देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है। आइये डालते हैं देरी से आने वाली रेलगाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर, ताकि आप भी असुविधा से बच सकें।

विलंब से चलने वाली दिल्ली की रेलगाड़ियों की लिस्ट

Indian Railway

1. मुंबई बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस-23 मिनट
2. देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-15 मिनट
3. जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-10 मिनट
4. नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस-47 मिनट
5. त्रिवेंद्रम सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-40 मिनट
6. नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-12 मिनट
7. नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस-18 मिनट
8. हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-08 मिनट
9. त्रिवेंद्रम सेंट्रल-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस-15 मिनट
10. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-1.15 घंटे

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इस दिन से पटरी पर दौड़ने लगेगी रेलगाड़ी, पढ़ें पूरी खबर

11. लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस-13 मिनट
12. जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-1.13घंटे
13. नई दिल्ली-हैदराबाद डेक्कन तेलंगाना एक्सप्रेस-10 मिनट
14. नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस-22 मिनट
15. अमृतसर-मुंबई बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस-40 मिनट
16. नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस-05 मिनट
17. चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस-19 मिनट
18. कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस-12 मिनट
19. जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन त्योहार विशेष-19 मिनट
20. एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षदीप एक्सप्रेस-14 मिनट

यह भी पढ़ें : काशी का 186 करोड़ का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल है, जानें इसकी खासियत

21. हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस-2.04घंटे
22. अहमदाबाद-पुरानी दिल्ली-09 मिनट
23. भुज-बरेली त्योहार विशेष-07 मिनट

बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन की तरफ से कोहरे के चलते ट्रेनें लेट होनी की समस्या को लेकर कई प्रयास किए हैं जिसमें फॉग सेफ्टी डिवाइस व जीपीएस का प्रयोग सबसे उच्चतम तकनीक है। बावजूद इसके दिल्ली में आ रही दूर की ट्रेनें लगातार देरी से पहुंच रही हैं। वहीं, हाल-फिलहाल ठंड के कारण जिले के जंक्शन पर आने वाली सभी ट्रेनें धुंध के कारण प्रभावित रहती हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.