News

Pharma Sahi Daam : आज ही डाउनलोड करें ये कमाल का App, मंहगी दवाओं के बिल से मिलेगा छुटकारा

Government App : आजकल हर दूसरे घर में आपको कोई न कोई शख्स किसी न किसी बीमारी से ग्रसित मिलेगा। वहीं हम जब भी घर में कोई बीमार पड़ता है, तो हम डॅाक्टर (Doctor) के चक्कर काटते है और आपको मंहगी दवाओं (Costly) की लंबी लंबा-चौड़ी लिस्ट थमा दी जाती है। अब जल्दी रिकवर (Recover) होने के लिए दवाएं (Medicine) तो लेनी ही पड़ेगी। इन महंगी दवाओं का बिल (Bill) चुकाने में मिडिल क्लास फैमली (Middle Class Family) की अर्थव्यवस्था बिखर जाती है, खासकर तब जब कोई बड़ी बीमारी ने दस्तक दे दी हो। आज हम आपको एक ऐसे एप (App) की जानकारी देंगे, जिसके जरिए से आप अपनी दवाओं के बिल को कम कर सकते हैं। इस App के इस्तेमाल से आपके बिल (Bill) में दो हजार गुना कम का अंतर आएगा। तो चलिए जानते इस कमाल के एप (App) के बारे में….

केंद्र सरकार ने लॅान्च किया Pharma Sahi Daam App

दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल ही में एक एप (App) लॉन्च किया है, जिसका नाम है फार्मा सही दाम (Pharma Sahi Daam), इसे National Pharmaceutical Pricing Authority ने तैयार किया है। इस एप (App) पर आप थोड़ी सी मेहनत से अपनी दवाओं (Medicine) के बिल (Bill) को बहुत हद तक कम कर सकते हैं। तो चलिए जानते है किस तरह से इस एप (App) इस्तेमाल करना है।

Play Store पर आसानी से मिल जाएगा ये App

App

बता दें कि, आपको यह एप (App) प्ले स्टोर (Play Store) पर आसानी से मिल जाएगा। जिसका नाम Pharma Sahi Daam Government App है। यह आपको दवाओं के सस्ते विकल्प (Option) और उनकी कीमत (Price) दिखाएगा। अगर आपको डॉक्टर (Doctor) ने कोई महंगी एंटीबायोटिक (Antibiotics) दवा लिखी है तो आप इस एप (App) पर जाकर उस दवा का नाम सर्च (Search) करेंगे तो ये एप आपको उसी एंटीबायोटिक के सस्ते सबस्टिट्यूट (Substitute) दिखाएगा। यानी दूसरी कंपनी की दवा जिसका नाम कुछ और होगा, लेकिन दवा (Medicine) बिल्कुल वही होगी जो आपको लिखी गई है।

दवाओं के बिल कम करने के ट्रिक

अब आपको ये बताते हैं कि कैसे दवाओं (Medicine) के दामों में कई हजार गुना का अंतर होता है। दवाओं के बिल को घटाने के दो तरीके (Trick) हैं। पहला आपको एप (App) पर सस्ता विकल्प (Option) मिल जाए और दूसरा ये कि आप उस दवा (Medecine) को जेनेरिक दवा (Generic Medicine) के स्टोर से खरीदें।

  • भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंटीबायोटिक दवाओं में शामिल है Augmentin, ये दवा ब्रांडेड है तो 200 रुपये की 10 टैबलेट मिलेंगी, जबकि एप पर आपको इसके दस और ब्रांडेड सस्ते विकल्प मिल जाएंगे। जेनेरिक दवाओं की दुकान पर ये दवा 50 रुपये में 6 टैबलेट (Tablet) मिल जाएगी।
App

-एसिडिटी (Acidity) का इलाज करने वाली दवा PAN D है, इसकी 15 कैप्सूल की कीमत है 199 रुपये. जबकि प्रधानमंत्री जन औपधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) पर आपको 22 रुपये में 10 कैप्सूल मिल सकते हैं।

भारत में दवाओं के दाम मार्केट प्रैक्टिस के आधार पर तय होते हैं. ठीक उसी तरह जैसे कोई कंपनी अपने साबुन या टूथपेस्ट का क्या दाम रखना चाहती है. हालांकि तकरीबन 33 फीसदी दवाओं पर सरकार का कुछ हद तक नियंत्रण है. जीवन रक्षक दवाओं की एक श्रे्णी बनाकर सरकार ने कुछ दवाओं के दामों को National List of Essential Medicines के तहत कंट्रोल किया है.

App

भारत में NATIONAL PHARMACEUTICAL PRICING AUTHORITY यानी NPPA National List of Essential Medicines के तहत आने वाली दवाओं के दाम तय करती है. भारत में 355 दवाओं और उनके 882 फॉर्मूलेशन्स के दाम DRUG PRICE CONTROL ORDER (DPCO)के तहत तय होते हैं।

इस साधारण तरीके और एप से आप खुद को लुटने से बचा सकते हैं। साथ ही अपने पैसे की अच्छी खासी बचत भी कर सकते है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें