NewsMoney Bazar

Driving License, SBI Transaction, ATM समेत 1 July 2021 से बदल जाएंगे कई नियम, जाने आम आदमी पर कितना पड़ेगा असर

1 July 2021 से बदल जायेंगे ये नियम | 2021 के छह महीने बीत चुके है और जुलाई महीने की शुरुआत होने वाली है, वैसे तो जुलाई का महीना अपने साथ देश भर में वर्षा ले कर आता है लेकिन इस बार जुलाई की शुरुआत से ही बहुत चीजों में बदलाव होने जा रहा है। 1 जुलाई से जो बदलाव होने जा रहे है उनका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। ये बदलाव ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टैक्स और LPG से जुड़े हुए है, आज हम आपको 1 जुलाई (1 July 2021) से होने जा रहे सभी बदलाव के बारे में बताने जा रहे है। इन बदलावों का असर हमारी जेब से लेकर हमारी रसोई तक पड़ेगा। इस लेख को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि ये सभी बदलाव हम लोगों की जिंदगी से जुड़े हुए है

 1 July 2021: बदलने जा रहे है SBI के ये नियम

1 July 2021: बदलने जा रहे है ये नियम

Pan-Aadhaar को लिंक कराने की अंतिम तिथि फिर हुई एक्सटेंड, जाने अब क्या है नई तारीख

भारत के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई 1 जुलाई (1 July 2021) से अपने ग्राहकों को झटका देने जा रहा है, आगामी 1 तारीख से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को बहुत सी सेवाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। जुलाई की शुरुआत से हर महीने किसी भी ब्रांच या एटीएम से केवल 4 बार ही फ्री में पैसे निकाले जा सकेंगे और अगर इससे ज्यादा बार पैसे निकाले जाते है तो इसके लिए हर बार 15 रुपये प्लस GST देना होगा।

Rule Changes From July 2021

SBI के द्वारा पहले BSBD खाता धारकों को हर वित्त वर्ष के दौरान 10 चेक की एक चेक बुक बिना किसी शुल्क के दी जाती है लेकिन 1 जुलाई (1 July 2021) से इसके लिए अब 40+जीएसटी देना होगा। इसके अलावा 25 चेक की चेक बुक के लिए 75 रुपये तो वहीं इमरजेंसी चेक बुक के लिए अतिरिक्त 50 रुपये प्लस GST देना होगा।

1 July 2021 से बदलेगा इस बैंक का IFSC कोड

अगर आप सिंडिकेट बैंक के ग्राहक है तो ये सूचना आपके लिए बेहद जरूरी है, दरअसल सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो चुका है इसलिए सिंडिकेट बैंक की सभी ब्रांच का IFSC कोड बदला जा रहा है। बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों से ये अपील की गई है 1 जुलाई से पहले ही वो नया IFSC कोड को अपडेट करा लें ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

DL और TDS से जुड़े बदलाव के बारे में भी जान लें

Rule Changes From July 2021

SBI ने लांच की नई स्कीम, अब 10 लाख से 100 करोड़ तक का लोन मिलना हुआ इतना आसान

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे है तो 1 जुलाई (1 July 2021) से आपके लिए बहुत आसानी होने वाली है, अब 1 जुलाई से आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप अब ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से जरूरी ट्रेनिंग को पूरा करके उसी स्कूल से ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते है।

जिन लोगों ने पिछले दो सालों से आयकर नहीं भरा है उनको लेकर आयकर विभाग काफी सख्त हो चुका है, वैसे तो आयकर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सिंतबर तक कर दी गई है। जिन लोगों का आयकर 50000 से ज्यादा कटता है और उन्होंने पिछले 2 सालों से TDS जमा नहीं करवाया है तो 1 जुलाई के बाद रिटर्न्स फाइल करने पर उन्हें दुगुना TDS देना होगा