Money Bazar

Business Tips: इन बिजनेस में अभी भी है शानदार स्कोप, लॉकडाउन में है बंपर कमाई का मौका

Business News | कोरोना वायरस ने बीते एक साल में हमारी जिंदगी उथल – पुथल करके रख दी है। इस कोरोना ने हम सबसे बहुत कुछ छीन लिया पर जो सबसे ज्यादा छीना वो है नौकरियां, जी हां कोरोना काल में न जाने कितने ही लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में कुछ समय पहले जब कोरोना की रफ्तार धीमी हुई तो लोगों की फिर से एक उम्मीद थी कि उन्हें रोजगार मिलेगा पर मौजूदा हालात को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि देश में आने वाले एक, ढेड़ साल तक नौकरी मिलना नामुमकिन सा हो गया है। ऐसे में लोग नए – नए बिजनेस आइडिया (Business Tips) ढूंढ रहे हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Business Tips : कोरोना काल में ये बिजनेस हैं हिट

Business Tips in COVID-19

होम मेड मास्क

कोरोना के आने के बाद से ही मास्क और सेनिटाइजर की मांग सबसे ज्यादा हो गई है। ऐसे में आप घर पर मास्क बनाकर बेच सकते हैं। आज के समय में ये सबसे फायदे का बिजनेस(Business) है। इसके अलावा कई ऐसी कंपनियां है जो सैनिटाइजर के लिए मैनुफैक्चरिंग का काम कर रही है और अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ये कंपनियां लोकल दुकानदार और रिटेलर्स एंड होलसेलर्स को संपर्क करती हैं। आप अपने लिए इस चेन में जगह खोज सकते हैं।

Business Tips in COVID-19

टिफिन सर्विस

कोरोना में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से रेस्टोरेंट है। जी हां सरकार ने ही पहले चरण की शुरुआत से ही होटल और रेस्टोरेंट पर रोक लगा दी है पर आनलाइन डिलीवरी सर्विस पर कोई रोक नहीं है। अब बात करें बिजनेस की तो कई ऐसे लोग हैं जो सिर्फ होटल के खाने पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए आप टिफिन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस (Business Tips) के लिए न किसी प्रमोशन की जरूरत है और न ही ज्यादा मेहनत की।

Business Tips in COVID-19

होम डिलीवरी

कोरोना काल में घर से बाहर निकलने पर मनाही के बाद से ही डिलिवरी बिजनेस (Business Tips) में काफी तेजी आई है। ऐसे में आप ग्रॉसरी, मेडिकल, फूड जैसी चीजों की होम डिलीवरी शुरू कर सकते हैं। इसकी शुरुआत अपने रिश्तेदारों से करें। ये बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा प्रोफिट दे सकता है।

Business Tips in COVID-19

यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर

घर पर बैठ- बैठे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर बिता रहे हैं। इस दौरान यूट्यूब सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लैटफार्म बन चुका है। कई लोग इस प्लेटफार्म पर अपने हुनर से लाखों रूपए कमा रहे हैं, तो यदि आप में भी कोई हुनर है तो अपना चैनल बनाकर आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Business Tips in COVID-19

ऑनलाइन क्लासेस

कोरोना से बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ आनलाइन क्लासेस के बिजनेस में काफी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में आनलाइन क्लासेज इस समय के लिए एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। इसका प्रमोशन आप सोशल मीडिया के जरिए कर सकते हैं। इस बिजनेस (Business Tips) को आप कोरोना के बाद भी चला सकते हैं।