Money Bazar

Amazon दे रहा लाखों कमाने का मौका, बस देना होगा दिन के 6 घंटे हर रोज, जानें पूरी प्रक्रिया

Earning with Amazon | ऐसा कोई भी व्यक्ति जो इस समय किसी पार्ट टाइम या फूल टाइम जॉब की तलाश में है तो ऐसे में उनके लिए दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न में कमाई करने का बहुत ही बेहतर विकल्प आया है। अगर आपको याद हो कि कुछ वर्षों पहले अमेज़न के द्वारा Flex नाम से एक सर्विस को शुरू किया गया था जिसके द्वारा भारत मे कोई भी खुद को Amazon Delivery Partner के रूप में रजिस्टर करवा सकता था।

Amazon Delivery Partner के रूप में काम करके कोई भी मात्र कुछ घंटे काम करके हर साल 3 लाख रुपये की कमाई कर सकता है। आज हम आपको यही बताने जा रहे है कि किस तरह अमेजन डिलीवरी पार्टनर बनकर अच्छी खासी कमाई कैसे की जा सकती है।

ऐसे करें Amazon के साथ बिजनेस

Amazon दे रहा लाखों कमाने का मौका

Amazon दे रहा अपने ही शहर में केवल 4 घंटे की नौकरी करके प्रति माह 70,000 रुपये कमाने का मौका

दुनिया की शीर्ष कम्पनियों में से एक अमेज़न की सहायक कंपनी Amazon Flex के द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर इस डिलीवरी पार्टनर से जुडी सभी जानकारी प्रदान की गई है। अगर कोई अमेज़न का Delivery Partner बनना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले Amazon Flex मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा। एप को डाउनलोड करते समय आपको अपनी कुछ सामान्य जानकारी प्रदान करने की जरूरत होती है जैसेकि  नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जिस वाहन का आप प्रयोग करते है उसके बारे में जानकारी देनी होती है।

एप डाउनलोड करने के बाद उस पर आपको रजिस्टर करने की आवश्यकता होती है, उसके बाद Amazon एकाउंट में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपसे आपके बैकग्राउंड को जांचने के लिए जानकारी मांगी जाएगी। उसके अगले चरण में आपको उस एरिया का चुनाव करना होगा जहां आप डिलीवरी का काम करना चाहते है और आखिर में आपसे आपकी पेमेंट को लेकर बैंक डिटेल्स वगैरह मांगी जाएगी।

Amazon Delivery Partner बनने के लिए क्या-क्या जरूरत है ?

Amazon Delivery Partner बनने के लिए सबसे पहले आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें कम से कम 2Gb रैम हो। फोन में GPS, इंटरनेट और एक्टिव सिम होनी भी जरूरी हैं। आपके पास खुद का वाहन होना चाहिए, इसके साथ ही आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, वाहन का इंश्योरेंस, पॉल्युशन सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। आपकी इनकम और टैक्स से जुड़े कागजातों में वैलिड पैन कार्ड और सेविंग या करंट अकाउंट का होना भी आवश्यक है।

कितनी कमाई कर सकते है

Amazon Delivery Partner

अमेज़न के अनुसार Amazon Delivery Partner औसतन हर घंटे में 120 से 140 रुपये तक कमा सकता है और एक दिन में अधिकतम 6 घंटे तक काम कर सकता है। इस हिसाब से आप हर महीने लगभग 25000 की कमाई कर सकते है जो सालाना के हिसाब से 3 लाख रुपये होती है। वहीं अगर आप पार्ट टाइम काम करते है तो प्रतिदिन 4 घंटे काम करने के बाद आप 17,000 रुपये मासिक और लगभग 1 साल में 2 लाख रुपये की कमाई कर सकते है। कम्पनी के मुताबिक अमेज़न डिलीवरी पार्टनर को अपनी कमाई में से 1% हिस्सा बतौर टैक्स के रूप में चुकाना पड़ता है।