Money BazarLifestyle

AC में टन का क्या मतलब? एयर कंडीशनर में क्यों होता है इस शब्द का इस्तेमाल

What Is Ton In AC : आजकल ज्यादातर घरों- दफ्तरों (Office) में आप देख सकते है कि एयर कंडीशनर (AC) लगा मिलेगा, लोग गर्मी से राहत पाने के लिए इसका सहारा लेते है। वहीं बात की जाए अगर नया AC खरीदने की तो जब भी नया एयर कंडीशनर लेने किसी शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स या होम अप्लायंस (Home Appliances) की दुकान में जाते है, तो आपसे कई तरह के सवाल पूछे जाते है जैसे आपका बजट, आपको किस ब्रांड की A C लेनी है, कैसी A C लेनी है विंडो या स्पिलिट ऐसे कई सवाल है जिन्हें सेल्समैन आपसे पूछता है। इन्हीं में से एक और जरुरी सवाल होता जो आपसे विशेषतौर पर पूछा जाता है, वो है आप कितने टन (TON) की AC लेना चाहते है। इस सवाल का जवाब देने में अक्सर लोग Confuse रहते है, बहुत से लोग इसका मतलब भी नहीं समझ पाते।

वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी आता है आखिर A C के लिए टन का प्रयोग क्यों किया जाता है, क्या एसी इतनी वजनदार होती है। तो चलिए इन सभी सवालों का जवाब हम आपको बताते है, जिससे आप भी जान सके कि टन क्या होता है इस शब्द का यूज AC के लिए क्यों किया जाता है। जिन्हें इसका मतलब नहीं मालूम होगा वे इसका जवाब जानकर जरुर चौंक जाएंगे।

जानिए AC में टन क्या होता है?

AC में टन का क्या मतलब

दरअसल, टन वजन मापने का मानक (Standard) होता है, जैसे 1000 ग्राम का 1 किलोग्राम होता है 100 किलोग्राम का 1 क्विंटल होता है ठीक उसी तरह 9 क्विंटल का एक टन होता है। ग्राम से लेकर किलोग्राम और क्विंटल देसी मानक (indigenous standard) हैं, जबकि टन विदेशी मानक (foreign standard) है। वहीं 1 टन करीब 907.18 किलो होता है लकिन अगर एसी के लिए इसकी बात की जाए तो इसका मतलब बदल जाता है।

AC में टन का मतलब

जब ये सवाल पूछा जाता है कि आप कितने टन का AC लेंना चाहते है, तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं होता कि उतने Ton वजन का AC आएगा। एसी में टन का मतलब उससे आपको मिलने वाली कूलिंग से होता है। यानी जो एनर्जी आपके घर को कूलिंग देती है, उसे टन कहा जाता है। सरल शब्दों में AC में टन का मतलब है जितना ज्यादा टन का AC, उतने बड़े एरिया को ज्यादा ठंडा करने की कैपेसिटी।

AC

हर AC की होती है निर्धारित कैपेसिटी

मान लिजिए अगर आपका कमरा 100 स्क्वायर फीट से बड़ा यानी 170 स्क्वायर फीट का है और आपने 1 टन का ही एयर कंडीशनर (AC) लगवाया है तो पूरे कमरे में 1 टन बर्फ के बराबर Cooling नहीं मिलेगी। यानी इतने बड़े कमरे के लिए 1 टन का AC जरुरत के हिसाब से उतनी कूलिंग नहीं दे पाएगा। वहीं रूम को ठंडा होने में ज्यादा समय लग जाएगा।

AC

वहीं दूसरी ओर अगर आप 100 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए ही 3 टन का एसी खरीद रहें, तो वह भी सही नहीं होगा। अब आप सोच रहें होंगे ऐसा क्यों, तो बता दें कि यह आपके कमरे को सुपरकूल तो कर देगा, लेकिन इसमें ज्यादा बिजली कंज्यूम होगा।

ये भी जाने

1 टन का एसी आपके कमरे को 1 टन बर्फ जितनी Cooling देगा, वहीं 2 टन का एसी 2 टन बर्फ (Ice) के बराबर रूम को ठंडा करेगा।

यानी की टन का सीधा संबंध आपके कमरे के साइज के आधार पर तय होता है। अगर आपका कमरा 10 बाय 10 यानी 100 स्क्वायर फीट का है तो आपके लिए 1 टन का Air Conditioner एक दम सही है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें