Money Bazar

SBI ने लांच की नई स्कीम, अब 10 लाख से 100 करोड़ तक का लोन मिलना हुआ इतना आसान

SBI | देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हाल में ही हेल्थकेयर से जुड़े लोगों के लिए बड़ी सुविधा ले कर आया है, बैंक के द्वारा हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बिजनेस लोन की सुविधा शुरू की गई है। एसबीआई (SBI) के द्वारा शुरू की गई इस लोन स्कीम को आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन का नाम दिया गया है, खुद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस ऋण स्कीम को शुरू किया है।

इस स्कीम को लांच करने का मुख्य उद्देश्य देश के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने का है और इस स्कीम को उसी तरह तैयार किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस योजना में बहुत सी विशेषताएं है जैसेकि बैंक गारंटी, लेटर ऑफ क्रेडिट, टर्म लोन एवं कैश क्रेडिट इत्यादि है। आइये जानते है कि और क्या खास है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू की गई इस लोन की स्कीम की विशेषताएं क्या है।

क्या खास है SBI की इस नई स्कीम में

SBI ने लांच की नई स्कीम

SBI Pension Seva: क्या है ये स्कीम और कैसे करवाएं रजिस्‍ट्रेशन, आपको मिलते हैं ये सारे फायदे

हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़े इस बिजनेस लोन के अनुसार कोई भी बिजनेसमैन 10 लाख से लेकर 100 करोड़ तक का लोन ले सकते है। बैंक के द्वारा दिए जा रहे ऋण के द्वारा हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक लैब में नई यूनिट लगाने के साथ-साथ पुरानी यूनिट का भी विस्तार किया जा सकता है। लोन लेने के बाद उसे वापिस करने के लिए अधिकतम 10 साल तक का समय दिया गया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू की गई इस योजना के द्वारा हेल्थकेयर से जुड़े विभिन्न प्रकार के संस्थान जैसे नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक लैब, क्रिटिकल हेल्थकेयर सप्लाई से जुड़े लॉजिस्टिक्स फर्म, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सप्लायर, इंपोर्टर्स इत्यादि लोन ले सकते है। आरोग्यम हेल्थकेयर लोन स्कीम के अंतर्गत लोन को कैश क्रेडिट, बैंक गारंटी या टर्म लोन के रूप में लिया जा सकता है।

SBI के इस लोन स्कीम में ये भी है खासियत

इस आरोग्यम लोन स्कीम के अंतर्गत मेट्रो शहर के हेल्थकेयर यूनिट 100 करोड़ रुपये तक का ऋण ले सकते है तो वहीं टायर 1 में आने वाले शहर में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली यूनिट 20 करोड़ का लोन ले सकती है तो वही टायर 2 से टायर 3 में आने वाले शहर के हैल्थकेयर यूनिट 10 करोड़ रुपये तक का ऋण ले सकते है। अगर इस स्कीम के अंतर्गत 2 करोड़ तक के लोन लेनी वाली कंपनियों को उसके लिए बैंक में किसी तरह की सिक्योरिटी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

SBI के द्वारा दिये जा रहे ये लोन हाल में ही रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा घोषणा किये गए हेल्थकेयर बिजनेस लोन कोविड राहत उपायों के अंतर्गत दिया जाएगा। हाल में ही शुरू की गई ये लोन गारंटी स्कीम ऑफ क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फ़ॉर माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेज के अंतर्गत पूरी तरह से कवर रहेगा।

पर्सनल लोन का भी एलान कर चुका है SBI

SBI

CIBIL Score कम है, फिर कैसे मिलेगा Personal Loan ? यहाँ जानें

अभी कुछ समय पहले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पर्सनल लोन की स्कीम शुरू की थी जिसका नाम उन्होंने कवच पर्सनल लोन रखा गया था। पर्सनल लोन की इस स्कीम के अनुसार 25000 से लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि का लोन लिया जा सकता है, इस पर्सनल लोन को परिवार या खुद के लिए कोविड-19 पर होने वाले खर्च के लिए लिया जा सकता है। इस लोन को लेने के लिए भी किसी तरह की सिक्योरिटी या कॉलेट्रॉल की आवश्यकता नहीं होगी।

इस लोन स्कीम के द्वारा कोविड-19 से पीड़ित लोगों को बहुत मदद मिलेगी, यदि इस लोन को समय से पहले ही चुका दिया जाता है तो उसके लिए कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ये लोन बाजार में मौजूद अन्य बैंकों के मुकाबले सबसे कम दर पर दिया जा रहा है और इस लोन को चुकाने के लिए अधिकतम अवधि 5 वर्ष की रहेगी।