कोविड-19 वैक्सीन आते ही भारत में सबसे पहले इन्हें दिया जाएगा पहला टीका
Youthtrend Health & Fitness Desk : देश और दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह से मंडरा रहा हैं, इसकी रोकथाम करने को लेकर पूरी दुनिया में वैक्सीन को लेकर रिसर्च किया जा रहा हैं, कुछ देशों में कोरोना वैक्सीन ट्रायल मोड में हैं जिनमें भारत भी शामिल हैं, कोरोना वैक्सीन को लेकर टेस्टिंग और रिसर्च का काम युद्ब स्तर पर चल रहा हैं। जिस तरह से रूस ने अपने यहां कोरोना वैक्सीन का सफल परीक्षण कर लिया हैं उम्मीद हैं कि भारत भी बहुत जल्द इस क्षेत्र में सफलता हासिल करेगा। कोरोना वैक्सीन की सफल टेस्टिंग होने के बाद सबसे बड़ा यही सवाल रहेगा कि सबसे पहले किसे कोविड-19 वैक्सीन का टीका दिया जाएगा, फिलहाल देश की आबादी 130 करोड़ से ज्यादा हैं ऐसे में कोरोना वैक्सीन सबको मिलना मुश्किल दिखाई पड़ता हैं तो फिर किसे मिलेगा कोरोना की पहली डोज, आइये जानते हैं आज के हमारे इस लेख में।
भारत में कोविड-19 वैक्सीन के अपडेट
तुरंत सबको क्यों नहीं मिलेगा कोरोना वैक्सीन का टीका
इस समय देश की आबादी 1.3 अरब से भी अधिक हैं और देश की ज्यादा जनसंख्या गांवों में बसती हैं तो ऐसे में हर किसी तक कोरोना वैक्सीन पहुंचा पाना बहुत बड़ी चुनौती रहेगा, इसके अलावा पूरे देश में कोरोना टीका लगाने के लिए बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करना होगा जो खुद में एक अत्यंत ही मुश्किल कार्य हैं। हर किसी तक कोरोना वैक्सीन पहुचंने में महीनों और सालों का भी समय लग सकता हैं क्योंकि अभी कोरोना वैक्सीन टेस्टिंग मोड़ में हैं उसके बाद उसके उत्पादन से पहले उसे कई चरणों से गुजरना पड़ेगा जो एक लंबा प्रोसेस हैं।
ये भी पढ़े :-Breaking : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी ने लगवाई पहली Corona Vaccine
किसे लगेगा सबसे पहला टीका
एक सवाल जो सबके मन में घूम रहा हैं कि जब भारत में कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग सफल हो जाएगी तो सबसे पहले किसे लगाया जाएगा ये टीका, विशेषज्ञों के अनुसार सबसे पहले टीका कोरोना महामारी से लड़ रहे फ्रंटलाइन के कर्मचारियों को लगाना चाहिए, क्योंकि वो ही लोग हैं जिन्हें इस बीमारी से सबसे ज्यादा खतरा होता हैं क्योंकि वो लोग हमेशा कोरोना पीड़ित के संपर्क में रहते हैं इसलिए उनको कोरोना के संक्रमण का खतरा औरों के मुकाबले ज्यादा होता हैं। इन लोगों में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी और आवश्यक सेवा से जुड़े लोग आते हैं, देश और समाज की सुरक्षा और बेहतरी के लिए भी जरूरी हैं कि इन लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिले क्योंकि अगर ये लोग स्वस्थ रहेंगे तभी देश स्वस्थ रहेगा।
ये भी पढ़े :-कोरोना वैक्सीन के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाला कौन है ये भारतीय ?
किसे किसे मिलेगी प्राथमिकता
जिस प्रकार इस घातक बीमारी से सबसे ज्यादा खतरा स्वास्थ्यकर्मियों को हैं उसी प्रकार बुजुर्ग लोगों को भी कोरोना होने का सबसे ज्यादा खतरा होता हैं तो ऐसे में हो सकता हैं कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद फ्रंटलाइन कर्मचारियों के बाद बुजुर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा सकता हैं।
#Coronavirus से लड़ने के लिए बॉलीवुड सितारों ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील | #StayHomeStaySafe