NewsHealth

कोविड-19 वैक्सीन आते ही भारत में सबसे पहले इन्हें दिया जाएगा पहला टीका

Youthtrend Health & Fitness Desk : देश और दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह से मंडरा रहा हैं, इसकी रोकथाम करने को लेकर पूरी दुनिया में वैक्सीन को लेकर रिसर्च किया जा रहा हैं, कुछ देशों में कोरोना वैक्सीन ट्रायल मोड में हैं जिनमें भारत भी शामिल हैं, कोरोना वैक्सीन को लेकर टेस्टिंग और रिसर्च का काम युद्ब स्तर पर चल रहा हैं। जिस तरह से रूस ने अपने यहां कोरोना वैक्सीन का सफल परीक्षण कर लिया हैं उम्मीद हैं कि भारत भी बहुत जल्द इस क्षेत्र में सफलता हासिल करेगा। कोरोना वैक्सीन की सफल टेस्टिंग होने के बाद सबसे बड़ा यही सवाल रहेगा कि सबसे पहले किसे कोविड-19 वैक्सीन का टीका दिया जाएगा, फिलहाल देश की आबादी 130 करोड़ से ज्यादा हैं ऐसे में कोरोना वैक्सीन सबको मिलना मुश्किल दिखाई पड़ता हैं तो फिर किसे मिलेगा कोरोना की पहली डोज, आइये जानते हैं आज के हमारे इस लेख में।

भारत में कोविड-19 वैक्सीन के अपडेट

de7214545b26de2ff29b2cbcbd2bac35

तुरंत सबको क्यों नहीं मिलेगा कोरोना वैक्सीन का टीका

इस समय देश की आबादी 1.3 अरब से भी अधिक हैं और देश की ज्यादा जनसंख्या गांवों में बसती हैं तो ऐसे में हर किसी तक कोरोना वैक्सीन पहुंचा पाना बहुत बड़ी चुनौती रहेगा, इसके अलावा पूरे देश में कोरोना टीका लगाने के लिए बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करना होगा जो खुद में एक अत्यंत ही मुश्किल कार्य हैं। हर किसी तक कोरोना वैक्सीन पहुचंने में महीनों और सालों का भी समय लग सकता हैं क्योंकि अभी कोरोना वैक्सीन टेस्टिंग मोड़ में हैं उसके बाद उसके उत्पादन से पहले उसे कई चरणों से गुजरना पड़ेगा जो एक लंबा प्रोसेस हैं।

ये भी पढ़े :-Breaking : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी ने लगवाई पहली Corona Vaccine

किसे लगेगा सबसे पहला टीका

एक सवाल जो सबके मन में घूम रहा हैं कि जब भारत में कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग सफल हो जाएगी तो सबसे पहले किसे लगाया जाएगा ये टीका, विशेषज्ञों के अनुसार सबसे पहले टीका कोरोना महामारी से लड़ रहे फ्रंटलाइन के कर्मचारियों को लगाना चाहिए, क्योंकि वो ही लोग हैं जिन्हें इस बीमारी से सबसे ज्यादा खतरा होता हैं क्योंकि वो लोग हमेशा कोरोना पीड़ित के संपर्क में रहते हैं इसलिए उनको कोरोना के संक्रमण का खतरा औरों के मुकाबले ज्यादा होता हैं। इन लोगों में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी और आवश्यक सेवा से जुड़े लोग आते हैं, देश और समाज की सुरक्षा और बेहतरी के लिए भी जरूरी हैं कि इन लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिले क्योंकि अगर ये लोग स्वस्थ रहेंगे तभी देश स्वस्थ रहेगा।

ये भी पढ़े :-कोरोना वैक्सीन के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाला कौन है ये भारतीय ?

ये भी पढ़े :-भारत की यह कोरोना वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के पहले फेज में पाई गई सेफ, अब शुरू हो रहा ट्रायल का दूसरा फेज

952dec86ccf56c793ae4fe26d4804414

किसे किसे मिलेगी प्राथमिकता

जिस प्रकार इस घातक बीमारी से सबसे ज्यादा खतरा स्वास्थ्यकर्मियों को हैं उसी प्रकार बुजुर्ग लोगों को भी कोरोना होने का सबसे ज्यादा खतरा होता हैं तो ऐसे में हो सकता हैं कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद फ्रंटलाइन कर्मचारियों के बाद बुजुर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा सकता हैं।

#Coronavirus से लड़ने के लिए बॉलीवुड सितारों ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील#StayHomeStaySafe

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.