Bihar Election 2020: वोटर लिस्ट में जुड़वाएं नाम, यह है आसान तरीका
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारीयां तक़रीबन पूरी हो ही चुकी हैं और फिलहाल अपनी अपनी दावेदारी को सिद्ध करने में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में लग चुकी हैं। चुंकि कोरोना का संकट अभी भी समाप्त नहीं हुआ है ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर कुछ खास दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिस तरह से चुनाव का किसी प्रत्याशी के लिए महत्त्व होता है ठीक वैसे ही एक वोटर के लिए भी वह उतना ही मायने रखता है। मगर यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होना बेहद आवश्यक है।
अगर अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घर बैठे ही आप ऑनलाइन माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं..
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : वोटर लिस्ट में ऐसे जुड़वाएं नाम
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपने महत्वपूर्ण वोट का इस्तेमाल करने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए और इसके लिए सबसे पहले आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी मोबाइल एप जिसका नाम Voter Helpline है इसे आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को डाउनलोड करने के बाद आप शुरुआती प्रक्रिया करने के बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन कर लें।
बात करें वोटर ऑनलाइन एप के फीचर्स के बारे में तो इस एप की मदद से आप यह देख सकते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप में सर्च योर नेम इन इलेक्ट्रॉल रोल में सर्च करना होगा। नाम सर्च करने के लिए आपको अपना वोटर आईडी पर अंकित नंबर बताना होगा।
नाम दिखा गया तो समझिये आपका नाम लिस्ट में है और अगर आपका नाम यहाँ अपर नहीं दिखता है तो इसका मतलब है कि वोटर लिस्ट में नहीं है। खैर नाम नहीं है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, यह एप आपकी मदद के लिए बनाया गया है जिसकी मदद से आप अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। सबसे पहली बात की नाम जुड़वाने के लिए आपको फॉर्म 6 भरना होगा जो इस एप की मदद से आसानी से कर सकते हैं। यहाँ से आप नए वोटर कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके वोटर कार्ड में किसी तरह की कोई गड़बड़ी है जिसे आप सुधरवाना चाहते हैं तो वह भी संभव है।
सिर्फ इतना ही नहीं अगर पहले से ही वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर रखा है तो भी आप इस एप की मदद से यह जान सकते हैं कि आपके कार्ड का स्टेटस क्या है। इसके अलावा इस शानदार एप में आपको चुनाव आयोग से सम्बंधित तमाम तरह की जानकारी भी मिल जाती है। साथ ही चुनाव के नियमों के बारे में भी आप इस एप से पूरी तरह से अवगत हो सकते हैं। आपको चुनाव से सम्बंधित किसी तरह की कोई समस्या है तो भी आप इस ऐप की मदद से शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप यह सारे काम चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाकर भी कर सकते हैं।