OnePlus 8T : 4 रियर कैमरा, 65वाट की फ़ास्ट चार्जिंग और कीमत भी बेमिसाल, जानें और क्या है खास
स्मार्टफोन की दुनिया में अपने शानदार फीचर्स की बदौलत अपने नाम का दबदबा बनाये रखने वाली कम्पनी OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 8T को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि OnePlus 8T में इस बार आपको कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है साथ ही साथ 65W की फास्ट चार्जिंग सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा इस शानदार फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जो पहली बार किसी OnePlus के डिवाइस में दिया गया है। इससे पहले OnePlus 8 में 30W की फास्ट चार्जिंग उपलब्ध थी। आइये डालते हैं एक नजर OnePlus 8T की कीमत और शानदार फीचर्स पर।
OnePlus 8T की कीमत
OnePlus स्मार्टफोन हमेशा से अपने फीचर्स और क्वालिटी के लिए मशहूर रहा है और यही वजह है कि इसकी कीमत हमेशा मिड रेंज से थोड़ी ज्यादा ही रही है। भारत में इस फोन के दो वेरियंट में लॉन्च किये गए है। एक वेरियंट 8GB+128GB स्टोरेज वाला है जो एक्वामरीन ग्रीन और लुनार सिल्वर में आएगा और इसकी कीमत 42,999 रुपये हैं जबकि दूसरा वेरियंट 12GB+256GB वाला है और यह सिर्फ एक्वामरीन ग्रीन कलर में ही मिलेगा जिसकी कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया और वनप्लस के स्टोर पर 17 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी।
OnePlus 8T की स्पेसिफिकेशन
OnePlus के इस शानदार स्मार्टफोन में सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में आपको 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलोड डिस्प्ले मिलती है जो आपको एक बहुत ही स्मूथ टच का अनुभव देता है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल जाएगी।
OnePlus 8T का कैमरा
बात की जाए कैमरे की तो आपको सबसे पहले तो जान ही लेना चाहिए कि OnePlus अपने कैमरे की खूबी से कोई समझौता नहीं करता और इसे देखते हुए इस फोन में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो सोनी IMX586 सेंसर है, जबकि दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का IMX481 अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा बात की जाए फ्रंट कैमरे की यानी सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है।
OnePlus 8T की बैटरी
सस्बे पहले तो आपको बताते चलें कि OnePlus 8T में आपको 4G, 5G,कनेक्टिविटी के साथ डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। वैसे देखा जाये तो किसी भी फोन की सबसे अहम चीज होती है उसकी बैटरी और OnePlus 8T में आपको 4500mAh की बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए कम्पनी ने 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला चार्जर भी दिया है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जर की मदद से आप अपने फोन की बैटरी को मात्र 39 मिनट में फुल चार्ज कर पाएंगे।
OnePlus 8T – Ultra In Every Way