Money Bazar

Muhurat Trading 2022 : दिवाली के दिन क्यों ख़ास होता है ट्रेडिंग, सिर्फ 1 घंटे के लिए खुलता है शेयर बाज़ार

Muhurat Trading 2022 : हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार नए विक्रम संवत् 2079 के शुभारंभ के अवसर पर जो दिवाली से शुरू होता है, आज 24 अक्टूबर को दुनिया के दो सबसे प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर एक घंटे के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र (Muhurat Trading 2022) मनाया जाएगा। स्टॉक एक्सचेंजों ने सांकेतिक ट्रेडिंग सत्र के लिए अलग-अलग सर्कुलर में समय सीमा की घोषणा की गई है जो आज शाम 1 घंटे के लिए रहेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग, या शुभ समय पर ट्रेडिंग, हितधारकों को समृद्धि और वित्तीय सफलता लाने के लिए माना जाता है। देखा गया है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार ने ऐतिहासिक रूप से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालाँकि ज्यादातर मुहूर्त पर सेंसेक्स में तेजी बनी रही है लेकिन अगले सेशन में गिरावट भी आई है.

Muhurat Trading 2022 : कब से कब तक होगी ट्रेडिंग

Muhurat Trading 2022

इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेडिंग एक ही समय स्लॉट में होगी। बता दें कि आज मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र (Muhurat Trading 2022 Time) शाम 6.15 बजे से लेकर 7.15 बजे तक का होगा. ब्लॉक डील शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा.

अगले दिन यानी मंगलवार को शयेर मार्केट अपने निर्धारित समय से खुलेगा और सभी तरह के कारोबार होंगे जबकि बुधवार को स्टॉक मार्केट मे दिवाली बलिप्रदा की वजह से कोई कारोबार नहीं किया जाएगा.

2008 में मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार ने लगाई थी लंबी छलांग

बताते चलें कि वर्ष 2008 में दिवाली के दिन शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाकर सबको चौंकाया था. 28 अक्टूबर 2008 को दिवाली के दिन 1 घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन सेंसेक्स 5.9% चढ़ा था जो कि एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 15 वर्षों में से 11 बार मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading 2022) पर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. पिछले ही साल 2021 की दिवाली के दिन एक घंटे के लिए हुई मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 296 अंक ( 0.49%) की बढ़त के साथ 60,067.62 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88 अंक उछलकर 17,916.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.