Kali Chaudas 2022 : आज करें मां काली की आरती, मिलेगा सुख-शांति का आशीर्वाद और दूर होंगी बुराइयां
Kali Chaudas 2022 : काली चौदस पश्चिमी राज्यों में मनाया जाता है मुख्यतः गुजरात में, हिंदू धर्म में काली माँ को शक्ति का प्रतिक माना जाता है और उनकी में पूजा जाता है. माँ काली सदा से बुराई का नाश कर अपने भक्तों को किसी भी प्रकार की विपत्ति से बचाती है. प्राचीन काल से ही ऐसा माना जाता रहा है कि माँ काली की नियमित रूप से पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति, भय का नाश होता है व शत्रुओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ऐसा भी कहा जाता है कि यदि सच्चे मन और साफ़ ह्रदय से माँ काली की उपासना की जाए तो तंत्र-मंत्र के तमाम असर स्वत: ही समाप्त हो जाते हैं.
हिंदू धर्म में कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर काली चौदस (Kali Chaudas 2022) का पर्व मनाया जाता है जिसे भूत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है, काली चौदस माँ काली को समर्पित है जो दिवाली से एक दिन पूर्व छोटी दिवाली के दिन मनाया जाता है. किसी किसी जगह इसे नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. पश्चिम बंगाल में यह पर्व बहुत ही चाव से मनाया जाता है, आपको पता होना चाहिए कि माँ काली का प्रसिद्द मंदिर कोलकाता में ही है जिसकी देश भर में ख़ासी मान्यता है. इस दिन काली माता की पूजा उपासना करने से हर तरह की बुराई दूर होती है.
Kali Chaudas 2022 पर करें मां काली की आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुन गाए भारती, हे मैया, हम सब उतारे तेरी आरती
तेरे भक्त जनो पार माता भये पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सांवरी
सौ सौ सिंहों से बलशाली, अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को पल में संहारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
माँ बेटे का है इस जग बड़ा ही निर्मल नाता
पूत कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता
सब पे करूणा दरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली,
दुखींओं के दुख को निवारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी न सोना
हम तो मांगे मां तेरे मन में एक छोटा सा कोना
सब की बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को संवारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
चरण शरण में खड़े तुम्हारी ले पूजा की थाली
वरद हस्त सर पर रख दो, मां संकट हरने वाली
मां भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुन गाएं भारती, ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें