Bollywood Gossip

Top 10 Indian Films : ये है भारत की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट, आल टाइम हिट ‘शोले’ को मिली ये रैंक

Top 10 Indian Films : आज इंडियन सिनेमा की पहचान पूरे देश तक फैल चुकी है। इंडियन फिल्मों को न केवल इंडिया में बल्कि चीन, सिंगापुर और अमेरिका जैसे कई देशों में भी देखा और पसंद किया जाता है, जिसका पूरा क्रेडिट इंडियन फिल्मों की बेहतरीन स्टोरी लाइन, दमदार एक्शन सीन्स और कॉमेडी को दिया जा सकता है। अभी हाल ही में इंडिया चैप्टर ऑफ़ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI) की ओर से एक सीक्रेट पोल कराया गया। जिसके लिए FIPRESCI-इंडिया के 30 मेंबर्स ने गोपनीय तरीके से वोटिंग की और सबसे ज्यादा वोट के आधार पर देश की सबसे बेहतरीन 10 फिल्मों की लिस्ट (Top 10 Indian Films) तैयार की गई। जिसे जारी कर दिया गया है। तो आइए जानते है कि इंडिया की इन टॅाप 10 फिल्मों (10 best Indian films) की लिस्ट में कौन सी फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है।

Top 10 Indian Films : इन फिल्मों को मिली जगह

पाथेर पांचाली

Top 10 Indian Films की लिस्ट में पहले नंबर पर है 1955 में सत्यजीत रे के डायरेक्शन में बनी बांग्ला फिल्म ‘पाथेर पांचाली‘। इस फिल्म में सुबीर बनर्जी, कानू बनर्जी और करुणा बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Top 10 Indian Films

मेघे ढाका तारा

वहीं दूसरे नंबर पर भी बंगाली फिल्म ने ही बाजी मारी है, जिसका नाम ‘मेघे ढाका तारा’ है, जो 1960 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म ऋतिक घटक के निर्देशन में बनी थी, इस फिल्म में सुप्रिया चौधरी, अनिल चटर्जी और गीता घटक अहम किरादार में थे।

Top 10 Indian Films

भुवन शोम

Top 10 Indian Films की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मृणाल सेन के डायरेक्शन में बनी हिंदी फिल्म ‘भुवन शोम‘ का नाम, जो 1969 में रिलीज हुई थी।। इस फिल्म में उत्पल दत्त और सुहासिनी मुले ने अहम भूमिका निभाई थी।

Top 10 Indian Films

एलिपथायम

चौंथे नंबर पर 1981 में आई मलयालम फिल्म ‘एलिपथायम’ है। इस फिल्म में करमना जनार्दन नायर और शारदा ने अहम किरादार निभाई थी। फिल्म का डायरेक्शन अदूर गोपालकृष्ण ने किया था।

Top 10 Indian Films

घटाश्रद्धा

Top 10 Indian Films भारत की पांचवी सबसे बेहतर फिल्म है गिरीश कासरवल्ली के डायरेक्शन में बनी कन्नड़ फिल्म ‘घटाश्रद्धा’, जिसमें मीना कुत्तप्पा, अजीत कुमार और नारायण भट की महत्वपूर्ण भूमिका थी। यह फिल्म 1977 में पर्दे पर आई थी।

Top 10 Indian Films

गर्म हवा

छठें नंबर पर 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘गर्म हवा’ है। इस फिल्म में बलराज सहनी, फारुक शेख अहम भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन एम. एस. सत्यु ने किया था।

Top 10 Indian Films

चारुलता

7वें नंबर पर 1964 में आई बंगाली फिल्म ‘चारुलता’ है, जिसका डायरेक्शन सत्यजीत रे ने किया था। इस फिल्म में सौमित्र चटर्जी और माधवी मुखर्जी लीड रोल में थे।

Top 10 Indian Films

अंकुर

इंडिया की 8वीं सबसे बेहतर फिल्म अनंत नाग, शबाना आजमी, साधू मेहर और प्रिया तेंदुलकर स्टारर फिल्म ‘अंकुर’ है, जिसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। यह फिल्म 1974 में रिलीज हुई थी।

Top 10 Indian Films

‘प्यासा

9वें नंबर पर 1957 में रिलीज हुई ‘प्यासा’ है। जिसमें गुरु दत्त, माला सिन्हा और वहीदा रहमान लीड रोल में थे। इस फिल्म का निर्देशन गुरु दत्त ने ही किया था।

Top 10 Indian Films

शोले

इंडिया की 10वीं सबसे बेहतरीन इंडियन फिल्म 1975 में रिलीज हुई ‘शोले’ है, जो रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी थी। जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान ने अहम भूमिका निभाई थी।

Top 10 Indian Films

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें