बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों का राजघराने से है संबंध | Bollywood Actress Related to the Royal Family
Youthtrend Bollywood Gossips : फिल्मी पर्दे की दुनिया बहुत लोगों को अपनी तरफ खींच लेती हैं बहुत से लोग तो अपना करियर बनाने के लिए मायानगरी पहुंचते हैं तो वहीं कुछ लोगों को एक्टिंग के लिए उनका पैशन बॉलीवुड तक ले आता हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि बॉलीवुड में या तो कोई फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखता हैं या किसी आम परिवार से बल्कि आज हम आपकों कुछ ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारें में बताने जा रहें हैं जिनका ताल्लुक देश के बड़े राजघरानों से हैं। चलिए तो फिर जानते हैं कि कौन-कौन शामिल हैं इस लिस्ट में।
राजघराने से है इन अभिनेत्रियों का संबंध
1. किरण राव
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की पत्नी किरण राव पेशे से भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ना हो लेकिन बॉलीवुड में उनका दर्जा एक प्रोड्यूसर, लेखक और डायरेक्टर का हैं किरण राव का संबंध तेलंगाना के महबूब नगर के वानापार्थी राजघराने से हैं जो एक शाही परिवार हैं।
2. अदिति राव-हैदरी
अदिति राव-हैदरी वैसे तो बहुत ही कम फिल्मों में दिखाई देती हैं लेकिन वो भी एक राजघराने से ताल्लुक रखती हैं अदिति असम के पूर्व राज्यपाल रह चुके मोहम्मद सलेह की पोती हैं और उनके नाना वनापर्थी राजघराने के राजा थे।
3. भाग्यश्री
मैंने प्यार किया जैसी सुपरहिट फिल्म से शुरुआत करने वाली भाग्यश्री अब वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन बेहद ही खूबसूरत भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली राजघराने से संबंध रखती हैं वो श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पटवर्धन की सुपुत्री हैं।
4. सोनल चौहान
अपनी पहली ही फिल्म जन्नत से सुर्खियां बटोरने वाली सोनल चौहान भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर ना आईं हो लेकिन वो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के एक शाही राजपूत परिवार से हैं।
Unseen Performance of Sridevi | Last Award Show| YouthTrend
5. सोहा अली खान
मशहूर फिल्म अदाकारा शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, इनका पटौदी परिवार देश का एक बड़ा राजघराना हैं इनके पिता भोपाल के नवाब रह चुके हैं सोहा अली खान के पिता पटौदी खानदान के नौवें पटौदी थे।
6. रिया सेन एवं राइमा सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस मुनमुन सेन की दोनों बेटियां रिया सेन और राइमा सेन शाही खानदान से हैं इनके पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा राजघराने के सदस्य हैं, इनकी दादी इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी रह चुकी हैं तो वहीं इनकी पड़दादी बड़ोदा के राजघराने सयाजीराव गायकवाड़ की इकलौती सुपुत्री थी।
7. सागरिका घटगे
चक दे इंडिया फिल्म में हॉकी खिलाड़ी प्रीति सब्बरवाल का किरदार निभाने वाली सागरिका घटगे ने पहली फिल्म से बॉलीवुड में अपनी धाक जमा दी थी, सागरिका कोल्हापुर के कहल राजघराने से संबंध रखती हैं सागरिका ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से शादी की हैं।