Money Bazar

LIC की इस योजना में 119 रुपये के प्रतिदिन निवेश में पा सकते हैं 16 लाख से भी ज्यादा की राशि, जानें विस्तार से

LIC Policy | बदलती हुई जीवनशैली और उससे बढ़ते हुए खर्चों को देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता हैं कि आने वाले दिनों में केवल कमाई करने से कुछ नहीं होगा बल्कि अच्छी जगह निवेश करके हम आने वाले समय के लिए तैयार रह सकते हैं। वैसे तो बाजार में निवेश करने के लिए बहुत से विकल्प मौजूद हैं लेकिन निवेश करने के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को माना जाता हैं।

देश मे वैसे तो LIC के अलावा बहुत सी निजी बीमा कंपनियां हैं जहां आप निवेश कर सकते हैं लेकिन देश मे अभी भी ज्यादातर लोगों को निवेश करने के लिए LIC सबसे पहला और बेहतर विकल्प लगता हैं। इसके पीछे मुख्य वजह ये हैं कि निजी कंपनियों में पैसा निवेश करने के बाद कई बार निवेशकों का पैसा डूब जाता हैं। आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आप केवल 119 रुपये रोजाना निवेश करके लाखों रुपये पा सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?

LIC लाई है नई बीमा योजना

एलआईसी जीवन लाभ

एलआईसी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए लाभकारी योजनाएं लाता रहता हैं, फिलहाल LIC अपने ग्राहकों के लिए ‘जीवन लाभ’ नाम से एक नई बीमा एवं निवेश योजना ले कर आया हैं, ये पॉलिसी सुरक्षित निवेश की दृष्टि से बेहद ही बढ़िया हैं। इस पॉलिसी में आप महज 119 रुपये प्रतिदिन निवेश करके अंत में लगभग 16,19,200 रुपये की राशि पा सकते हैं, एलआईसी के इस प्लान का शेयर बाजार से कोई लिंक नहीं हैं और ये एक लिमिटेड प्रीमियम और नॉन-लिंक्ड प्लान पॉलिसी हैं।

क्या खास हैं LIC की इस योजना में

एलआईसी जीवन लाभ

भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा ये योजना आने वाले समय मे बच्चों की पढ़ाई, शादी और संपत्ति की खरीदारी को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं, जीवन लाभ पॉलिसी की नियम एवं शर्तो के अनुसार अगर इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर बीमा धारक की मृत्यु पॉलिसी की अवधि के दौरान हो जाती हैं और उस समय तक सभी प्रीमियम भरे हुए हो तो मृत्यु के बाद बीमाधारक के नॉमिनी को मृत्यु लाभ दिया जाएगा।

मृत्यु लाभ के अंतर्गत नॉमिनी को बीमा राशि के अलावा बोनस (सिंपल रिवर्सनरी बोनस एवं फाइनल एडिशनल बोनस) दिया जाता है, सरल भाषा मे हम ये कह सकते हैं कि नॉमिनी को बीमा धारक की मृत्यु होने की दशा में ज्यादा लाभ दिया जायेगा।

कैसे मिलेंगे 16 लाख से भी ज्यादा

imagesw

मान कर चलते हैं कि अगर कोई इस बीमा योजना को 24 वर्ष की आयु में लेता हैं और पॉलिसी टर्म 21 साल चुनता हैं तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 119 रुपये निवेश करने होंगे, जब पॉलिसी टर्म समाप्त होगी तो बीमाधारक की आयु 45 वर्ष की हो जायेगी और पॉलिसी समाप्ति पर उसे लगभग 16,19,200 रुपये की राशि मिलेगी, इस योजना की सबसे खास बात ये हैं भले ही पॉलिसी टर्म 21 साल हैं लेकिन प्रीमियम आपको अगले 15 साल तक ही भरना हैं।

पहले साल प्रीमियम भरने के समय 4.5 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं, तो पहले साल टैक्स मिलाकर 122 रुपये रोजाना निवेश करने होंगे, अगर इसको वार्षिक के रूप में कैलकुलेट किया जाए तो ये 33518 रुपये होगा। दूसरे वर्ष प्रीमियम में टैक्स कम हो जाने के बाद प्रतिदिन प्रीमियम 119 रुपये और वार्षिक प्रीमियम 43769 लगातार 15 साल देना होगा और ये लगभग 6,57,498 रुपये होता हैं। इसमें आपको 8 लाख का Sum Assured दिया जाएगा, बोनस 7,39,200 रुपये का मिलेगा और फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में 8 लाख रुपये मिलेंगे तो कुल मिलाकर ये राशि लगभग 16,19,200 रुपये हो जाएगी।