Money Bazar

LIC के इस स्कीम में आपको मिलेगी जीवन भर कमाई की गारंटी, जानें इसकी ख़ास बातें

Youthtrend Money Bazaar Desk : पिछले 60 सालों से भी ज्यादा समय से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों के लिए बीमा पॉलिसी लेने के लिए एक भरोसेमंद बीमा कंपनी रहीं हैं भले ही आज के समय में बीमा क्षेत्र में बहुत सी निजी कंपनियां आ गई हो पर लोगों का विश्वास अभी भी LIC पर ही कायम हैं। LIC भी अपने ग्राहकों का हमेशा ध्यान रखती हैं और समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन योजनाएं लाती रहती हैं, हाल ही में LIC ने एक नया एन्युटी प्लान लांच किया हैं जिसका नाम हैं अक्षय-7 एन्युटी प्लान जिसमे आपको मिलती है जीवन भर कमाई की गारंटी, आज के इस लेख में हम इस प्लान से जुड़ी जानकारी जानने की कोशिश करेंगे और जानेंगे कि क्या खास हैं LIC के इस एन्युटी प्लान में।

LIC की यह योजना देती है जीवन भर कमाई की गारंटी

अगर किसी को निवेश करना होता हैं तो LIC उसकी पहली पसंद हैं LIC में पैसे निवेश करने से निवेशकर्ता को अपने पैसे डूबने का खतरा नहीं रहता हैं LIC की बीमा पॉलिसी में निवेशकों को पॉलिसी खत्म होने पर अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं देश के अधिकतर लोगों ने LIC की पॉलिसी ले रखी होती हैं।

57790883b3f348643e5fd8597fe9e264

LIC ने लांच किया जीवन अक्षय एन्युटी प्लान

अभी हाल में ही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जीवन अक्षय-7 एन्युटी प्लान लांच किया हैं, ये एक सिंगल प्रीमियम, नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग एन्युटी स्कीम हैं LIC के द्वारा इस एन्युटी प्लान को 25 अगस्त से शुरू कर दिया गया हैं। इस प्लान में निवेशकर्ता को सिंगल प्रीमियम भरने के बाद प्लान में मौजूद 10 एन्युटी ऑप्शन में से किसी एक को चुनने की आजादी होती हैं, जब प्लान शुरू होगा तो शुरू में निवेशकर्ताओं को एन्युटी की दरों निश्चित दी जाती हैं। इस प्लान लेने पर बीमाकर्ता को उम्र भर तक एन्युटी दी जाती हैं, ग्राहक के पास इस प्लान को खरीदने के 2 विकल्प हैं ऑफलाइन और ऑनलाइन।

ये भी पढ़े :-सिर्फ एक किश्त और जीवन भर पाएं पेंशन, LIC की इस पॉलिसी के हैं अनेकों फायदे

कम-से-कम कितना करना होगा निवेश

LIC के इस अक्षय-7 एन्युटी प्लान को लेने के लिए कम-से-कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा लेकिन अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं हैं, इस प्लान में एन्युटी प्राप्त करने के लिए चार विकल्प मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और सालाना उपलब्ध हैं। इस एन्युटी प्लान में निम्नतम सालाना एन्युटी 12000 रुपये हैं, अगर कोई निवेशकर्ता इस योजना में 5 लाख से ज्यादा निवेश करता हैं तो ऐसे में उन्हें एन्युटी के ब्याज दर में वृद्धि मिल सकती हैं।

ये भी पढ़े :-नौकरी करते ही लेते हैं LIC का ये प्लान तो बन जल्द हो जायेंगे करोड़पति, जाने विस्तार से

ये भी पढ़े :-केवल 28 रुपये प्रतिदिन और प्राप्त कीजिये 4 लाख रुपये, LIC लाया महिलाओं के लिए शानदार पॉलिसी

162e7e22c93ec68093c70a968d2e5c1e

क्या उम्र सीमा हैं इस एन्युटी प्लान की

LIC की इस योजना को 30 वर्ष से लेकर 85 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति ले सकता हैं, इस पॉलिसी को दिव्यांगजनो को फायदा दिलवाने के लिए भी ली जा सकती हैं, एक परिवार के दो लोग इसमें जॉइंट लाइफ एन्युटी ले सकते हैं जैसैकि पति-पत्नी या भाई-बहन इत्यादि, इस प्लान में निवेशकर्ता 3 महीने के बाद लोन भी ले सकता हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.