Top 10 E-Scooters and Bikes: पेट्रोल की बढती कीमतों के बीच ये इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर आपकी मुश्किल कर देंगी आसान
Top 10 E-Scooters and Bikes | इन दिनों जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार तेजी से बढ़ रहे है उसे देखते हुए बाइक या गाड़ी चलाना काफी महंगा साबित होने लगा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से अब हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ देखने लगा है। पेट्रोल की बाइक और स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक बाइक्स एवं स्कूटर पर आपको काफी कम खर्चा करना पड़ता है। आज हम आपको 10 ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के बारें में बताने जा रहे है जो पेट्रोल की बढ़ती कीमत से आपको राहत देने के साथ आपकी जेब के लिए भी काफी किफायती होते है।
Top 10 E-Scooters and Bikes
1. रेवोल्ट इंटेलीकॉर्प (Revolt Intellicorp)
इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक भी उपलब्ध है, साल 2019 में Revolt Intellicorp के द्वारा अपनी पहली बाइक RV-400 को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में उतारा गया है। इस बाइक को विशेष रूप से 125cc की मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है।
2. बजाज चेतक (Bajaj Chetak)
टू व्हीलर के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय बजाज स्कूटर की तरफ से सबसे अधिक बिकने वाले चेतक स्कूटर एक बार फिर से सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है। नए बजाज चेतक के साथ बजाज अब इलेक्ट्रिकमोबिलिटी सेगमेंट में प्रवेश कर रहा है, इस स्कूटर में 3.8 किलोवाट की क्षमता वाली मोटर है। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर ये 95 किमी तक की दूरी तय कर सकता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.42 लाख से शुरू होती है।
3. हीरो ऑप्टिमा (Hero Optima)
हीरो ऑप्टिमा काफी समय से बाजार में मौजूद है और ये स्कूटर हर उम्र के लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। हीरो ऑप्टिमा में 1.2KW पावर BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है। हीरो ऑप्टिमा की अधिकतम स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है और इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 62000 रुपये है।
4. एवोलेट पोलो (Evolet Polo)
जिन लोगों का थोड़ा बजट कम है तो उनके लिए भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद है, इस एवोलेट पोलो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 45 हजार रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट की मोटर लगी हुई है और मात्र 9 घंटे में ही ये पूरी तरह चार्ज हो जाता है। एक बार पूरी तरह चार्ज करने के बाद ये लगभग 100 किलोमीटर तक चलता है।
5. टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube)
TVS iQube भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 4.4 kw इलेक्ट्रिक मोटर पर चलता है, कंपनी के दावे के अनुसार एक बार फूल चार्ज होने पर ये 75 किलोमीटर चलता हैं। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख से शुरू है।
6. आर्थर 450X (Arther 450 X)
इलेक्ट्रिक स्कूटर में Arther 450 X को सबसे बेहतरीन ई-स्कूटर माना जाता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लगातार अपने प्रदर्शन और बेहतरीन फीचर्स के द्वारा बाजार पर अपना साम्राज्य स्थापित किया हुआ है। एक बार चार्ज करने के बाद Arther 450 X 85 किमी की दूरी तय करता है, इसमें 2.9KWH की बैटरी लगी हुई हैं। आर्थर 450X की एक्स शोरूम प्राइस 1.47 लाख से शुरू है।
7. टेको इलेक्ट्रा नियो (Techo Electra Neo)
इलेक्ट्रिक कार के शौकिनो के लिए Tata ला रही नयी SUV Nexon EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 300 km
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की गिनती देश में उपलब्ध सबसे सस्ते और लेटेस्ट तकनीक से लैस स्कूटर में होती है, Techo Electro Neo की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये महज 4 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 55 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसकी कीमत की बात करे तो ये लगभग 42 हजार का है।
8. ओकिनावा (Okinava)
Okinava का ये इलेक्ट्रिक R30 स्कूटर बेहतरीन बैटरी के साथ आता है जो एक बार पूरी चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। लगभग 59 हजार वाला ये स्कूटर बेहद ही आकर्षक डिज़ाइन में आता है।
9. कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility)
कबीरा मोबिलिटी KM3000 भी एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो स्पोर्टी लुक में उपलब्ध है, इसकी कीमत लगभग 1.26 लाख रुपये है और जो लोग बाइक के शौकीन है उनके लिए ये एक बेहद ही बढ़िया विकल्प है।
10. ओडीसे इलेक्ट्रिक एवोकिस (Odysse Electric Evoqis)
ये एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बेहद ही लेटेस्ट फीचर के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.50 लाख के आसपास है।