Movies Rejected by Sridevi: बाहुबली से मोहब्बतें तक वो 9 ब्लाकबस्टर फ़िल्में जिन्हें श्रीदेवी ने किया था रिजेक्ट
Rejected Movies by Sridevi | अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी श्रीदेवी ने हर फिल्म में बेजोड़ अभिनय किया है, उनकी सभी फिल्में एक से बढ़कर एक होती थी। अपने फिल्मी करियर में मिस्टर इंडिया, नगीना, तोहफा, हिम्मतवाला, कर्मा जैसी सुपरहिट फिल्में दी है। वैसे तो हर कलाकार बहुत सी फिल्मों को करने से मना कर देते है और उनके पीछे बहुत सी वजहें हो सकती है।
श्रीदेवी ने भी अपने फिल्मी करियर में वैसे तो बहुत सी फिल्मों के लिए मना किया था लेकिन उनमें से 9 फिल्में ऐसी भी थी जो आगे चलकर बहुत ही बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। आज हम आपकों श्रीदेवी के द्वारा रिजेक्ट (Movies Rejected by Sridevi) की गई उन्ही 9 फिल्मों के बारें में बताने जा रहे है
List of Movies Rejected by Sridevi
1. डर (Darr)
Top 5 Bollywood Actress Who Did Back to Back Movies | बैक टू बैक फिल्में करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस
1993 में आई फिल्म डर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी, इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ जूही चावला और सनी देओल भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में शाहरुख नेगेटिव भूमिका में दिखाई दिये थे, पहले फिल्म में श्रीदेवी को रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने ये कहकर फिल्म छोड़ दी थी कि वो बार-बार एक जैसा रोल नहीं करना चाहती है।
2. बेटा (Beta)
अपने म्यूजिक और कहानी की वजह से हिट हुई फिल्म बेटा भी ऐसी फिल्म है जिसके लिए भी श्रीदेवी ने मना कर दिया था। फिल्म में अनिल कपूर ने बेहतरीन अदाकारी निभाई थी, श्रीदेवी के अनुसार वो अनिल कपूर के साथ बहुत सी फिल्में कर चुकी थी इसलिए वो इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी।
3. मोहब्बतें (Mohabbatein)
90 के दशक की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म के बेहतरीन गाने आज भी लोगों की जुबान पर है, फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में श्रीदेवी को अमिताभ बच्चन के लव-इंटरेस्ट का रोल ऑफर किया था लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म को भी मना कर दिया था। अंत में उस सीन को ही फिल्म से हटा दिया था।
4. बाहुबली (Bahubali)
हिंदी सिनेमा जगत की महान अदाकारा द्वारा ठुकराई गयी फिल्मों (Movies Rejected by Sridevi) की लिस्ट में भारत के फिल्मी इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली भी शामिल है जिसके लिए सबसे पहले श्रीदेवी को रोल ऑफर किया गया था लेकीन श्रीदेवी ने इस फिल्म के लिए भी ना कह दिया था। श्रीदेवी के रोल को ठुकराने के बाद ये रोल राम्या कृष्णन ने निभाया था।
5. अजूबा (Ajooba)
अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी स्टारर सुपरहिट फिल्म अजूबा में श्रीदेवी को रोल ऑफर किया गया था लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम करने से भी मना कर दिया था। उनके अनुसार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने से उन्हें ज्यादा कुछ करने का अवसर नहीं मिलता है।
6. बागबान (Baghban)
2003 में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्म बागबान सुपरहिट साबित हुई थी, फिल्म में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, हेमा मालिनी और महिमा चौधरी मुख्य भूमिका में थी। फिल्म में हेमा मालिनी की जगह पहले रोल श्रीदेवी को ऑफर हुआ था पर उन्होंने रोल करने से मना कर दिया था।
7. बाजीगर (Baazigar)
90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक बाजीगर भी सबसे पहले श्रीदेवी को ऑफर हुई थी लेकिन उनके मना करने के बाद काजोल और श्रीदेवी को रोल ऑफर किया गया।
8. दिल तो पागल है (Dil to Pagal Hai)
शाहरुख खान की एक और हिट फिल्म दिल तो पागल है में श्रीदेवी को रोल ऑफर किया गया था लेकिन श्रीदेवी ने ये कहकर फिल्म के लिए मना कर दिया कि वो इस तरह की कहानी में पहले भी फिल्मी पर्दे पर रोल निभा चुकी है।
9. मोहरा (Mohra)
मोहरा फिल्म भी श्रीदेवी की इस लिस्ट (Movies Rejected by Sridevi) में शामिल है जो अपने समय की बेहद ही सुपरहिट फिल्म थी, फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह थे। सबसे पहले फिल्म में रोल श्रीदेवी को ऑफर हुआ लेकिन उनके मना करने के बाद फिल्म दिव्या भारती को मिली पर उनके निधन के बाद फिल्म रवीना टंडन की झोली में आई|