Whatsapp Web: अब बिना इन्टरनेट के डेस्कटॉप पर चला पाएंगे व्हाट्सएप वीडियो और ऑडियो कॉल
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो WhatsApp का प्रयोग नहीं करता होगा, ये एक ऐसी एप्प हैं जिसके द्वारा हम देश-विदेश में बैठे अपने जानने वाले से कभी भी चैटिंग, ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकते हैं। WhatsApp के द्वारा हम एक-दूसरे से बड़ी आसानी से फोटो और अन्य फ़ाइल का आदान-प्रदान बड़ी आसानी से करते है। फोन के अलावा हम लोग अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे WhatsApp Web कहा जाता हैं।
क्या होता है WhatsApp Web
जब हम अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर WhatsApp का प्रयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें अपने स्मार्टफोन के WhatsApp में जाकर WhatsApp वेब पर क्लिक करना होगा और फिर अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में हमें एक स्कैन कोड दिखाई देगा जिसे हमें अपने मोबाइल के WhatsApp web में जाकर स्कैन करना होगा। इसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने डेस्कटॉप में WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या हैं WhatsApp का नया फीचर
WABetainfo के अनुसार WhatsApp में अब एक नया फीचर जोड़ा जा रहा हैं जिसके अनुसार अगर आप WhatsApp डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर रहें हो और आप किसी कॉल पर बात कर रहें हो तो ऐसे में अगर आपके फोन में से इंटरनेट डिसकनेक्ट होने पर भी कॉल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप WhatsApp वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके मोबाइल में नेटवर्क ना भी हो तो भी आप कॉल और मैसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस से हम ये आसानी से समझ सकते हैं कि आने वाले समय में इस नए अपडेट के द्वारा iOS और एंड्राइड एप्प अब एक-दूसरे से अलग होकर भी अच्छे से काम कर पाएगी। इस नए अपडेट के आने के बाद से WhatsApp यूज़र्स को WhatsApp चलाने में और भी बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा।
‘वर्क फ्रॉम होम’ में खूब चला WhatsApp Web
कोरोना की वजह से पिछले साल पूरे देश में लगे लॉक डाउन के बाद से सभी ऑफिस बंद हो गए थे और सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करने को कहा गया था जिसके बाद सभी अपने-अपने घरों में रहकर ऑफिस का नाम निपटा रहे थे। ऐसे में डेस्कटॉप या लैपटॉप पर WhatsApp वेब का इस्तेमाल करके आसानी से मोबाइल पर मौजूद WhatsApp का आराम से प्रयोग कर रहे थे।
फोन में बिना इंटरनेट के चलेगा WhatsApp वेब
WhatsApp के इस नए अपडेट आने के बाद भले ही आपके फोन में इंटरनेट की कनेक्टिविटी कमजोर हो लेकिन अब आप बिना किसी परेशानी के भी WhatsApp का इस्तेमाल कर पाएंगे। जो लोग WhatsApp का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए WhatsApp का ये नया फीचर काफी ज्यादा काम आने वाला हैं। कई बार फोन में नेटवर्क की समस्या होती है तो ऐसे में कई बार कुछ अर्जेंट काम अटक जाते हैं लेकिन अब WhatsApp यूज़र्स को ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो हैं ना WhatsApp का ये नया फीचर कमाल का, और आप भी बैचेन हो रहे होंगे इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए।