Money BazarNews

e-RUPI क्या है और ये कैसे काम करता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे लॉन्च

e-RUPI | आज के समय में हम लोग डिजिटल युग की तरफ अग्रसर हो रहे है, कैसा भी काम हो उसे डिजिटल तरीके से करने के नए-नए रास्ते निकाले जा रहे हैं। वैसे भी जब पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है तो ऐसे में हमे भी इस तकनीक को अपनाने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए। देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी खुद समय-समय पर डिजिटल इंडिया की बातें करते रहते है, इसी चीज को लेकर सरकार द्वारा भी बहुत से कदम उठाए गए है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार हमारें देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया गया था, आज के समय में देश मे बहुत से लोग ऑनलाइन पेमेंट का प्रयोग करने लगे है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज एक नया डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म e-RUPI को लांच किया जा रहा है। आइये जानते है कि आखिरकार इस e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म क्या है और ये कैसे काम करेगा।

क्या है e-RUPI पेमेंट प्लेटफॉर्म

What is e-RUPI and how it works

Do You Know : NEFT, RTGS, IMPS क्या हैं और इनमें क्या अंतर है?

आपको हम बताना चाहेंगे कि e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के द्वारा स्वयं के UPI डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तिय सेवा विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के आपसी सहयोग से विकसित किया गया है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि इसके द्वारा बिनी किसी बिचौलिए के डिजिटल माध्यम से लाभार्थी और सेवा प्रदाता के साथ सेवा के स्पांसर को इसमें जोड़ता है।

क्या खास है इस डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में

मुख्य रूप से यह पेमेंट प्लेटफॉर्म, डिजिटल पेमेंट करने के लिए एक कैशलेस साधन होने के साथ कॉन्टैक्टलेस भी है, दरअसल यह एक QR कोड या एसएमएस स्ट्रिंग बेस्ड ई-वाउचर है जिसे सीधे लाभार्थी के मोबाइल पर भेजा जाता है। इस पेमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाभार्थी सर्विस प्रोवाइडर को बिना किसी कार्ड, डिजिटल पेमेंट एप या नेट बैंकिंग के बिना भी ई-वाउचर को रिडीम कर पाएंगे। देश में लागू कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक सही तरीके से पहुंचे तो उस दिशा में ये एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

आज पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज देश में e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को शाम 4:30 बजे लांच करेंगे। इस बाबत खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके इस बारें में जानकारी दी है और इसके फायदों के बारे में भी बताया है। बताया जा रहा है कि इस पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल उर्वरक सब्सिडी, आयुष्मान योजना के अंतर्गत टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, दवा, इलाज, मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं के तहत पोषण सहायता देने के लिए भी किया जा सकता है। सरकारी क्षेत्रों के अलावा निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारियों को कल्याण एवं कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़े कार्यक्रम के अंतर्गत लाभ देने के लिए e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है।