अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं आपका नवजात, हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा
LNJP अस्पताल में गुरुवार के दिन एक नवजात बच्ची संदिग्ध परिस्थिति में झुलसी हुई देखी गई है। उसकी हालत अभी बहुत खराब हो गई है। बच्ची के परिजनों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने अस्पताल जाकर काफी हंगामा किया। उन लोगों ने आरोप लगाया है कि ये चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से हुआ है। जब मामला थोड़ा बिगड़ने लगा तो वहां से चिकित्सक फरार हो गए।
इस मामले कि पूरी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को दे दी गई है, उन्होंने उस बच्ची के अच्छे इलाज का आश्वासन बच्चों के अभिभावक को दिया है। बच्ची की हालत बहुत खराब हो गई है इस वजह से उसके परिजन उसे चंडीगढ़ के पीजीआई ले कर गए हैं।
बच्ची को रखा गया था शिशु देखरेख इकाई में
खेड़ी मारकण्डा नाम के एक गांव की महिला ने सोमवार के दिन एक बच्ची को जन्म दिया था। उस दिन से ही बच्ची को अस्पताल के शिशु देखरेख इकाई में रखा गया था, बच्ची की दादी के कथनानुसार डेढ़ बजे तक बच्ची बिल्कुल ठीक थी। लेकिन 2 बजे के बाद डॉक्टर उसे कहीं और रेफर करने की बात करने लगे। उनका नाती उस समय वही था उसने बताया कि बच्ची का चेहरा झुलसा पड़ा है और चिकित्सकों का कहना है कि दुर्घटना हुई है।
यह भी पढ़ें- इस महिला के पेट में बच्चा नहीं बल्कि पल रहा है ये भयानक चीज, देखकर डॉक्टर के भी उड़ गए होश
चिकित्सकों ने मानी गलती
चिकित्सकों ने आपसी बात करने के बात अपनी गलती मानी लेकिन बच्ची के परिजनों पर दबाव डाल रहे थे कि वे लोग बच्ची को ले कर चंडीगढ़ के पीजीआई ले जाएं।
बच्ची का चेहरा झुलसा
बच्ची का चेहरा एक ओर से काफी झुलस गया है। चिकित्सक का कहना है कि ये किसी चिंगारी के पड़ने से हुआ है लेकिन ये बात सरासर गलत है। यह घटना लापरवाही की वजह से ज्यादा हिट देने से हुई है। अस्पताल के अन्य मरीजों का भी चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।
अब आश्वासन, होगी कार्रवाई
जांच सिविल सर्जन डॉ० सुखबीर ने कहा कि इस मामले की करवाई की जाएगी और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके प्रती करवाई होगी। बच्ची का चेहरा झुलसा इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों को बुलवाया गया है। जो भी दोषी होगा उसको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।